Core Sectors Growth: क्रूड ऑयल को छोड़कर बाकी 7 सेक्टर्स के उत्पादन में फरवरी में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की गई. शुक्रवार को जारी एक सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए खुशखबरी है. दरअसल, देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज (Core Industries) की वृद्धि दर इस साल फरवरी में 6 फीसदी रही. क्रूड ऑयल को छोड़कर बाकी 7 सेक्टर्स के उत्पादन में फरवरी में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की गई. शुक्रवार (31 मार्च) को जारी एक सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
इससे पहले जनवरी में इन 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ 7.8 फीसदी रही थी, जो पिछले 4 महीनों का उच्च स्तर था. वहीं पिछले साल फरवरी में 8 कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 5.9 फीसदी रही थी.
जनवरी में हुई थी 8.9 फीसदी की वृद्धि
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में इस साल जनवरी में 8.9 फीसदी की वृद्धि हुई थी. कच्चे तेल को छोड़कर बाकी सभी में उत्पादन बढ़ा है. कच्चे तेल का उत्पादन फरवरी में 4.9 फीसदी घटा है. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों यानी अप्रैल-फरवरी 2022-23 के दौरान आठों कोर सेक्टर्स के इंडेक्स में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कुल 7.8% की ग्रोथ दर्ज की गई. यह पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 11.1 फीसदी थी.
ये हैं देश की 8 कोर इंडस्ट्री
देश की 8 कोर इंडस्ट्री में कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील, सीमेंट, कच्चा तेल, उर्वरक और बिजली सेक्टर आते हैं. बता दें कि कोर सेक्टर वो सेक्टर होते हैं जो देश के अन्य उद्योगों को चलाने के लिए कच्चा माल या जरूरी संसाधन मुहैया कराते हैं.
IIP के आंकड़े भी बेहतर रहने के अनुमान
कोर सेक्टर्स में ग्रोथ से इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े भी बेहतर रहने के अनुमान हैं. आईआईपी में इन आठों प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का कुल वेटेज करीब 40.27 फीसदी है.
.
Tags: Economy, Indian economy
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल