होम /न्यूज /व्यवसाय /टाटा स्टील के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! मिल सकता है लाभांश, स्टॉक स्प्लिट पर भी होगी चर्चा

टाटा स्टील के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! मिल सकता है लाभांश, स्टॉक स्प्लिट पर भी होगी चर्चा

चौथी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा बढ़ने का अनुमान है.

चौथी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा बढ़ने का अनुमान है.

टाटा स्टील ने बाजार को जानकारी दी है कि 3 मई को उसके बोर्ड की बैठक होगी जिसमें लाभांश और स्टॉक स्प्लिट पर चर्चा की जाएग ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. टाटा समूह की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने बाजार को दी गई जानकारी में कहा है कि 3 मई को उसके बोर्ड के सदस्यों की बैठक होगी. इस बैठक में बीते वित्त वर्ष के लिए अनुशंसित लाभांश पर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में 2021-22 की अंतिम तिमाही व वर्षांत के वित्तीय परिणामों पर भी चर्चा होगी.

साथ ही बोर्ड टाटा स्टील के शेयरों को स्प्लिट करने भी विचार करेगा. बता दें कि कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यु 10 रुपये प्रति शेयर है. यह बोर्ड के सदस्यों द्वारा तय होगा और नियामकीय व शेयरधारकों की अनुमति के बाद इस पर मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें- Zomato ने डुबोई निवेशकों की लुटिया, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा कंपनी का शेयर

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट

स्टॉक स्प्लिट में मौजूदा शेयरों को तोड़कर उनकी संख्या बढ़ा दी जाती है. इससे शेयर अधिक हो जाते हैं लेकिन प्रति शेयर की कीमत गिर जाती है. ऐसा कंपनियां आमतौर पर तब करती हैं जब उन्हें लगता है कि ऊंचे स्टॉक प्राइस के कारण निवेशक कंपनी में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं. वहीं, मौजूदा शेयरधारकों का निवेश उतना ही बना रहता है जबकि उनके पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के बाजार पूंजीकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

कंपनी के तिमाही नतीजे

टाटा स्टील ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 9,572 रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. जो इससे पिछली तिमाही के 3,697 करोड़ रुपये से करीब 159 फीसदी अधिक था. कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू इस दौरान इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 45 फीसदी बढ़कर 60,783 हो गया था.

ये भी पढ़ें- LIC IPO : यह आईपीओ सस्ता है या महंगा ? एलआईसी चेयरमैन से सुनिए कैसा रहेगा इसका रिटर्न ?

ब्रोकरेज कंपनी का तिमाही अनुमान

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने चौथी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 9808 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 37 फीसदी अधिक और तिमाही आधार पर 2 फीसदी अधिक है. शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर एनएसई पर मामूली बढ़त के साथ 1271 रुपये पर बंद हुए. वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो टाटा स्टील में करीब 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 6.95 फीसदी की गिरावट आई है जबकि निफ्टी का मेटल इंडेक्स इस दौरान 10 फीसदी तक ऊपर गया है.

Tags: Tata steel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें