होम /न्यूज /व्यवसाय /करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी: कल आ सकती है पीएम किसान की 10वीं किस्त, इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये

करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी: कल आ सकती है पीएम किसान की 10वीं किस्त, इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये

पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी करेंगे.

पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी करेंगे.

PM Kisan 10th Instalment Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त कब किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. PM Kisan 10th Instalment Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त कब किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.ज्यादातर किसानों के मन में यही सवाल चल रहा है.अभी तक किसानों के स्टेटस पर FTO जेनरेट नहीं हुआ है, लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोदी सरकार 16 दिसंबर को किश्त ट्रांसफर कर सकती है.

    दरअसल,पीएम नरेंद्र मोदी कल 16 दिंसबर को गुजरात सरकार द्वारा आयोजित प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर एक कृषि कार्यक्रम के समापन समारोह को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 5,000 किसान हिस्सा लेंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या तारीख तय कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी तारीख तय नहीं की गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा ट्रांसफर किया था. अब तक सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है.

    किन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये?
    आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.

    ये भी पढ़ें- Gold Price Today- खुशखबरी! आज चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव?

    2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं
    बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है.हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के अकाउंट में 9 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं.

    Tags: Business news in hindi, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें