Investment Tips: पिछले एक दशक में रिटेल निवेशक तेजी से म्यूचुअल फंड में निवेश की तरफ आकर्षित हुए हैं. बीते दो तीन साल में तो रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. साथ ही शेयर बाजार में भी भारी रिटेल निवेशक आए हैं. बहुत सारे नए निवेशक सीधे शेयरों में नहीं, लेकिन वे म्यूचुअल फंड के रास्ते कंपनियों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. पिछले 2 सालों में ज्यादातर कंपनियों के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यदि आप डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते तो हम आपको एक ब्लूचिप म्यूचुअल फंड की जानकारी देंगे.
ये आपको सुरक्षा के साथ अच्छा रिटर्न दिला सकता है. क्योंकि ये फंड लार्ज-कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है, जिनमें जोखिम बहुत कम होता है. एक और बात कि इस फंड को रेटिंग एजेंसी से टॉप रेटिंग भी मिली है. इस फंड का नाम है केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड.
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड – रेगुलर प्लान (Canara Robeco Bluechip Equity Fund) सबसे अच्छे ब्लूचिप म्यूचुअल फंड एसआईपी में से एक है, जो निवेशकों के लिए इस समय उपलब्ध है. इसने लंबी अवधि में आकर्षक रिटर्न दिया है. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड की एनएवी 43.11 रु और इस फंड का साइज 5690.59 करोड़ रु और एक्सपेंस रेशियो 1.94 फीसदी है, जो कैटेगरी के एवरेज 2.30% से काफी कम है. बाजार औसत की तुलना में इस फंड का एक्सपेंस रेशियो कम है, जिससे आपको बेहतर मुनाफा मिल सकता है. हाई एक्सपेंस रेशियो निवेशकों के लिए एक बोझ हो सकता है.
फंड का साइज
फंड साइज का मतलब म्यूचुअल फंड की कुल मार्केट वैल्यू, जो इसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट होती है. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड – रेगुलर प्लान के फंड का साइज अन्य समान फंडों की तुलना में अच्छा है. तो, यह आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी के बारे में बेहतर लिक्विडिटी का आश्वासन दे सकता है. यानी आप जब चाहे अपना पैसा निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Multibagger stock: इस स्टॉक ने कर दिया मालामाल, 1 लाख रुपये के बना दिए 2.5 करोड़
रिटर्न
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड – रेगुलर प्लान के एसआईपी का फुल रिटर्न आकर्षक है. पिछले 1 साल में इसका एसआईपी रिटर्न 13.50 फीसदी और पिछले 2 वर्षों में इसने 38.55% रिटर्न प्राप्त दिया है. पिछले 3 वर्षों में इसने 50.30% रिटर्न प्राप्त दिया है. मगर पिछले 5 वर्षों में इसने 69.00% रिटर्न प्राप्त दिया है. वहीं पिछले 10 सालों में इसने 139.65% रिटर्न दिया है. इस फंड के एसआईपी का वार्षिक रिटर्न पिछले 2 वर्षों में 34.77% और पिछले 3 वर्षों में 28.27% रहा है.
5 साल में रिटर्न
अब जानिए नॉन-एसआईपी रिटर्न केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड – रेगुलर प्लान का एब्सॉल्यूट (नॉन-एसआईपी) म्यूचुअल फंड रिटर्न 5 साल से अधिक की अवधि में सबसे अच्छा है. पिछले 1 साल में इसका 27.02% रिटर्न रहा है. पिछले 2 वर्षों में इसने 54.85%, पिछले 3 वर्षों में 83.84% और पिछले 5 वर्षों में इसने 138.57% रिटर्न दिया है. इसके अलावा पिछले 1 वर्ष में केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड का वार्षिक रिटर्न 27.02% रहा, जबकि कैटेगरी का एवरेज रिटर्न 24.07% है.
रेटिंग
इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड की टॉप इक्विटी होल्डिंग्स में इंफोसिस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, स्टेट बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Returns of mutual fund SIPs, SIP
Rani Chatterjee PICS: Workout Post शेयर कर बोलीं रानी चटर्जी, 'कौन कहता है जिम सिर्फ पतले होने के लिए जाते हैं...'
Happy Doctor's Day 2022: आज है नेशनल डॉक्टर्स डे, 'रियल हीरोज़' को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें