Google CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों से व्यापक आर्थिक स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा
नई दिल्ली. दिग्गज टेक कंपनी Google ने अपने कर्मचारियों की यात्रा और एंटरटेनमेंट पर होने वाले बजट को घटा दिया है. जिसकी वजह से इन भत्तों में कटौती हुई है. इस बारे में एक कर्मचारी के सवाल करने पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि पैसा और भत्ता सब कुछ नहीं होता है. इन बातों पर ध्यान देने के बजाय काम का मजा लीजिए.
दरअसल दूसरी तिमाही को लेकर आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल उम्मीद से कम कमाई कर पाया है. इस वजह से कंपनी ने कर्मचारियों के भत्तों में भारी कटौती की है. इसके साथ ही गूगल में नई भर्ती की प्रोसेस भी धीमी हो गई है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में कॉस्ट कंटिंग को लेकर सुंदर पिचाई लगातार कर्मचारियों के सवालों का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Google के CEO सुंदर पिचाई क्यों गए भारतीय दूतावास? पहली बार किया है दौरा
‘मंदी की चिंता करने के बजाय काम पर ध्यान लगाएं’
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कथित तौर पर कर्मचारियों से कहा कि पैसा और सुविधाएं सब कुछ नहीं हैं. उन्हें मंदी और कर्मचारी लाभ के चलते कम बजट पर परेशान होने के बजाय काम पर मस्ती की तलाश करनी चाहिए. मुझे याद है जब गूगल इतनी बड़ी कंपनी नहीं थी तब भी हम मजे से काम करते थे. कंपनी में हाइरिंग की धीमी प्रोसेस पर बोलते हुए सुंदर पिचाई ने बताया कि हमारे पास काम के लिए पर्याप्त लोग हैं इसलिए हमें कंपनी की ग्रोथ पर फोकस करना चाहिए.
‘मुश्किल आर्थिक दौर से गुजर रहे हैं हम’
वहीं सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों से व्यापक आर्थिक स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं इसे कैसे कहूं? मुझे आशा है कि आप सभी समाचार पढ़ रहे हैं. हम पिछले एक दशक में चल रहे सबसे कठिन मैक्रोइकॉनॉमिक परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. वहीं गूगल द्वारा कर्मचारियों के बजट में कटौती से कई लोगों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें- Google कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार!
बता दें कि, दुनियाभर में महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से मंदी की आशंका गहराने लगी है. जिसके चलते विषम आर्थिक हालात पैदा हो रहे हैं. इससे निपटने के लिए कई कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है. Google और Facebook सहित कई तकनीकी कंपनियों को कुछ भत्तों को कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Google, Google CEO Sundar Pichai, Sundar Pichai