होम /न्यूज /व्यवसाय /सुंदर पिचई को गूगल कर्मचारियों ने ओपन लेटर लिख बताई दिल की बात, कर डाली ये 5 मांगें

सुंदर पिचई को गूगल कर्मचारियों ने ओपन लेटर लिख बताई दिल की बात, कर डाली ये 5 मांगें

12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है कंपनी.

12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है कंपनी.

Google Layoffs- गूगल की पेरेंट कंपनी अल्‍फाबेट भी बड़े पैमाने पर छंटनी कर चुकी है. अचानक कर्मचारियों को कंपनी से निकालन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कर्मचारियों का आरोप, छंटनी के दौर में नहीं सुनी जा रही उनकी आवाज.
नई भर्ती में कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की मांग.
फिलहाल नए कर्मचारियों की भर्ती न करे कंपनी.

नई दिल्‍ली. गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्‍फाबेट (Alphabet) के 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद से ही बाकी एम्‍पलॉइज में घबराहट है. आगे और कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की आशंका के चलते अब कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं. अल्‍फाबेट कर्मियों ने अब सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) को एक ओपन लेटर लिखा है. इस खत में उन्‍होंने पिचई से 5 मांगे की हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी इन मांगों पर पिचई को सार्वजनिक रूप से मुहर लगानी चाहिए. वे ऐसा करने में सक्षम तो हैं ही साथ ही केवल वो ही उनकी इस उम्‍मीद को पूरा कर सकते हैं.

ओपन लेटर में कर्मचारियों ने लिखा है कि छंटनी के इस दौर में कर्मचारियों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. कोई भी कर्मचारी अकेला अपने हक की सुरक्षा करने में फिलहाल सक्षम नहीं है. इसीलिए कंपनी के सभी कर्मचारियों ने अब सामूहिक रूप से अपनी मांगों से कंपनी को अवगत कराने के लिए खुला पत्र लिखने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें-  1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार

भर्ती पर लगे रोक
ओपन लेटर में कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक कंपनी में छंटनी का दौर चलता है, तब तक अल्‍फाबेट में नए कर्मचारियों की भर्ती न की जाए. अगर भविष्‍य में कंपनी कर्मचारियों को हायर करती है तो उसमें कंपनी को छंटनी किए गए कर्मचारियों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

नौकरी ढूंढ़ने में मिले सहायता
ओपन लेटर में कर्मचारियों ने गूगल के सीईओ से कहा है कि अगर किसी कर्मचारी की छंटनी की जाती है तो उसे अपना पूरा नोटिस पीरियड सर्व करने की अनुमति होनी चाहिए. साथ ही काम से निकाले गए कर्मचारियों को कंपनी नौकरी ढूंढ़ने में सहायता भी करे. इसके अलावा कर्मचारियों ने यूक्रेन, रूस जैसे मानवीय संकट वाले देशों में कर्मचारियों को नहीं निकालने की अपील भी की है.

शैड्यूल्‍ड लीव पर गए कर्मचारी की न जाए नौकरी
सुंदर पिचई को लिखे खुले खत में कर्मचारियों ने मांग की है कि शैड्यूल्‍ड लीव पर गए कर्मचारी को उसका अवकाश समाप्‍त होने तक नौकरी समाप्‍त करने का नोटिस नहीं देना चाहिए. नोटिस दिए गए कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाए और उसे कंपनी से सम्‍मानपूर्वक विदा होने का अवसर मिले. कर्मचारियों की छंटनी करते वक्‍त सुनिश्चित करें कि लिंग, आयु, नस्लीय या जातीय पहचान, जाति, धर्म आदि के आधार पर कोई भेदभाव न हो.

Tags: Business news in hindi, Google, Google CEO Sundar Pichai, Job loss

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें