होम /न्यूज /व्यवसाय /Google Layoff: गूगल से निकाले गए कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधाएं!

Google Layoff: गूगल से निकाले गए कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधाएं!

गूगल ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी की है. (फ़ोटो: न्यूज़18)

गूगल ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी की है. (फ़ोटो: न्यूज़18)

हाल में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कंपनी के 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया. बता दें कि कंपनी ने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पिछले हफ्ते गूगल ने छंटनी करते हुए 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को इस बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी.
सुंदर पिचई ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के लिए एक पैकेज की घोषणा की है.

नई दिल्ली. आईटी और टेक कंपनियों में लगातार चल रही नौकरियों में कटौती के बीच पिछले हफ्ते गूगल (Google) ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी की. कंपनी ने एक बार में 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को इस बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी. छंटनी के बाद निकाले गए कर्मचारियों के लिए ‘Golden 12K’ के रूप में एक नया शब्द सामने आ रहा है.

छंटनी की घोषणा के कुछ दिनों बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने एक लैटर शेयर करते हुए नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के लिए एक पैकेज की घोषणा की. जिसे गूगल ने ‘Golden 12K’ का नाम दिया है. दरअसल, इससे पहले एक प्रोफेशनल कम्युनिटी ऐप ‘ब्लाइंड’ ने ‘Google 12K’ शब्द के बारे में चर्चा शुरू की थी. जिसका Google के कुछ कर्मचारियों ने स्पष्टीकरण के साथ जवाब दिया.

ये भी पढ़ें – OYO वाले Ritesh Agarwal होंगे मिंगल, 5 स्टार में होगा शादी का ग्रैंड रिसेप्शन

‘Golden 12K’ क्या है?
सुंदर पिचई ने गूगल के 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह गूगल के कुल कार्यबल का करीब 6 फीसदी हिस्सा है. हालाँकि, गूगल ने यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों को मुआवजे के तौर पर एक अच्छा पैकेज दिया जाएगा. ब्लाइंड पर जवाब देने वाले कुछ कर्मचारियों के मुताबिक, ‘Golden 12K’ शब्द गूगल के उन कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन के लिए बनाया गया है, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

निकाले गए कर्मचारियों को क्या ऑफर कर रहा है गूगल?
गूगल निकाले गए कर्मचारियों को नोटिफिकेशन पीरियड यानी कम से कम 60 दिनों के लिए के लिए भुगतान करेगा. वहीं गूगल उन कर्मचारियों को एक सेवरेंस पैकेज भी देगा जो कम से कम 16 हफ़्तों के वेतन के बराबर होगा. साथ ही कर्मचारी द्वारा कंपनी में बिताए गए प्रत्येक साल के लिए 2 हफ़्तों का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी साल 2022 के बोनस और बची हुई छुट्टियों के लिए भी कर्मचारियों को वेतन प्रदान करेगा. गूगल में छंटनी से प्रभावित लोगों के लिए छह महीने की हेल्थकेयर सर्विस, प्लेसमेंट सर्विसेज और इमिग्रेशन सपोर्ट ऑफर कर रहा है. बता दें कि ये फायदे अमेरिका के कर्मचारियों के लिए घोषित किए गए हैं.

Tags: Business news, Business news in hindi, Employees, Google, Google CEO Sundar Pichai, Google program

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें