होम /न्यूज /व्यवसाय /Google Layoffs: गूगल ने पहले ली 12 हजार लोगों की नौकरी, अब घटेगी CEO सुंदर पिचाई समेत सीनियर एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी

Google Layoffs: गूगल ने पहले ली 12 हजार लोगों की नौकरी, अब घटेगी CEO सुंदर पिचाई समेत सीनियर एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी

गूगल सीईओ सुदंर पिचाई (फाइल फोटो)

गूगल सीईओ सुदंर पिचाई (फाइल फोटो)

Google Layoffs: 12 हजार कर्मचारियों को निकालने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) सीनियर एग्जीक्यूटिव्स के ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने दुनिया भर में अपने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. 12 हजार कर्मचारियों को निकालने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) सीनियर एग्जीक्यूटिव्स के लिए वेतन कटौती की घोषणा कर सकते हैं. कर्मचारियों के साथ एक टाउन हॉल बैठक में पिचाई ने हाल ही में कहा था कि सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के स्तर के ऊपर पदों पर मौजूद सभी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जाएगी.

पिचाई ने कहा था कि सीनियर वाइस प्रेजिडेंट से ऊपर के सभी कर्मचारियों के सालाना बोनस में बड़ी कटौती होगी. सीनियर पदों पर कम्पन्सेशन कंपनी के प्रदर्शन से लिंक होता है. उन्होंने सैलरी में कटौती को लेकर साफ तौर पर बात नहीं की. उन्होंने इस बारे में बात नहीं की कि कौन प्रभावित होगा.

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में जा रही नौकरी, भारत दे रहा रोजगार, इन सेक्टर्स में बढ़ी जॉब और पेशेवर लोगों की मांग

टॉप एग्जीक्यूटिव्स के रूप में अपने वेतन में कटौती करेंगे पिचाई
यह संभावना है कि वह टॉप एग्जीक्यूटिव्स के रूप में अपने वेतन में कटौती भी करेंगे. पिचाई ने हालांकि यह नहीं बताया कि वेतन में कितनी प्रतिशत कटौती की जाएगी और कितने समय के लिए की जाएगी.

और खराब हो सकते थे हालात
इससे पहले, पिचाई ने कहा था कि कंपनी की ग्रोथ कमजोर हो गई है इसीलिए, कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लेना पड़ा. पिचाई ने कहा था कि अगर जल्दी और निर्णायक रूप से फैसले नहीं लेते तो हालात और भी खराब हो सकते थे.

ये भी पढ़ें- अगर नौकरी चली जाए तो ये इंश्योरेंस आएगा आपके काम, छंटनी के इस दौर में लें जॉब इंश्योरेंस कवर

छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को मिलेगा यह सेवरेंस पैकेज
कंपनी अमेरिका में अपने कर्मचारियों को पूरे नोटिफिकेशन पीरियड (न्यूनतम 60 दिन) का भुगतान करेगी. इसके अलावा 16 हफ्ते की सैलरी के साथ ही गूगल में हर अतिरिक्त साल पर दो हफ्ते का पैसा और कम से कम 16 हफ्तों का जीएसवी (गूगल स्टॉक यूनिट) सहित एक अच्छे सेवरेंस पैकेज की पेशकश करेगी. इसके अलावा, 2022 का बोनस और वैकेशन के साथ ही 6 महीने के लिए हेल्थकेयर, जॉब प्लेसमेंट सर्विसेज और इमिग्रेशन सपोर्ट दिया जाएगा.

Tags: Google, Google CEO Sundar Pichai, Sundar Pichai

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें