अल्फाबेट ने 12000 कर्मचारियों की छंटनी की है.
नई दिल्ली. गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था. कंपनी की इस घोषणा से जहां हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं, वहीं जिन लोगों की नौकरी बची है उनसे बहुत सी सुविधाएं छिन गई हैं. अब तक गूगल फ्री में बॉडी मसाज का आनंद उठा रहे कर्मचारियों को अब यह सुविधा नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कंपनी ने जिन कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की है उनमें 27 मसाज थेरेपिस्ट भी शामिल हैं.
इन 27 इन-हाउस मसाज थेरेपिस्ट में से Google के माउंटेन व्यू ऑफिस में 24 और 3 लॉस एंजिल्स और इरविन के दक्षिणी कैलिफोर्निया मार्केट्स में कार्यरत थे. गूगल के 25 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी छंटनी है. CEO सुंदर पिचाई ने एक ई-मेल में कर्मचारियों से कहा कि वे इस कंपनी के इस फैसले की पूरे जिम्मेदारी लेते हैं. पिचाई ने छंटनी के ऐलान के बाद कहा कि निकाले गए कर्मचारियों की पूरी मदद कंपनी करेगी.
अमेरिका की चार सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में छंटनी की कुल संख्या 51,000 पर पहुंच गई है. इन कंपनियों ने मंदी की आशंकाओं के बीच छंटनी की है. पिछले साल नवंबर से अब तक करीब दो लाख आईटी कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है.
जनवरी में हर दिन 3,000 कर्मचारियों की गई नौकरी
Layoffs.fyi वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर कंपनियों ने 2022 में जितने कर्मचारियों को निकाला था, जनवरी 2023 उसके 1 तिहाई कर्मचारियों की छंटनी कंपनियां कर चुकी हैं. अमेज़न ने अपने 28 साल के इतिहास में कर्मचारियों की सबसे बड़ी छंटनी (Amazon Layffs) जनवरी 2023 में की है. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने 18,000 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की घोषणा की.
इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft layoff) ने अपने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की घोषणा भी जनवरी 2023 में की है. यह दुनियाभर में काम कर रहे उसके कुल कर्मचारियों का लगभग पांच प्रतिशत है.घरेलू सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. इस फैसले से 500 से अधिक कर्मचारी की नौकरी चली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Business news in hindi, Google, Job