एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO)
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ (EPF) जमा पर 8.1 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस के आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है.
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो घर बैठे कई तरीकों से अपने पीएफ के बैलेंस (PF Balance) की जांच कर सकते हैं. आप मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए भी अपना पीएफ बैलैंस चेक कर सकते हैं.
Govt approves 8.1 pc rate of interest on employee provident fund deposits for 2021-22: EPFO office order
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2022
मिस्ड कॉल के जरिए
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.
एसएमएस के जरिए
अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह एसएमएस यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.
ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए
– इसके लिए आपको ईपीएफए की वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें.
– अब View Passbook पर क्लिक करें.
– पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगइन करें.
उमंग ऐप के जरिए
– अपना उमंग ऐप (UMANG) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
– अब Employee Centric Services पर क्लिक करें.
– यहां व्यू पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
– ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
– ओटीपी डालने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
.
Tags: EPF, Epfo, PF account, PF balance
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक