एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO)
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर देशभर में करीब 5 करोड़ से अधिक नौकरीपेशा लोगों को शानदार तोहफा दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड यानी ईपीएफ (Employees’ Provident Fund) पर 8.5 फीसदी ब्याज को मंजूरी दी है.
रिटायरमेंट फंड से जुड़े संगठन एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (EPFO) के 5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए दिवाली से ठीक पहले यह एक अच्छी खबर है. श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी यानी सीबीटी (Central Board of Trustees) ने इस साल मार्च में पिछले वित्त वर्ष के लिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड जमा पर 8.5 फीसदी ब्याज दर तय की थी. सीबीटी ईपीएफओ का निर्णय लेने वाले सर्वोच्च बॉडी है.
Govt approves 8.5 pc rate of interest on employees’ provident fund for 2020-21: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2021
2019-20 के लिए 8.5 फीसदी था ब्याज दर
एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा, ”वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मंजूरी दे दी है और अब इसे पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में जमा किया जाएगा.” पिछले साल मार्च में, ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर को 7 साल में सबसे कम करते हुए 8.5 फीसदी कर दिया था. यह 2018-19 में 8.65 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: दिवाली-धनतेरस से पहले सस्ता सोना खरीदने का आज है आखिरी मौका, जानिए डिटेल
2016-17 में 8.65 फीसदी था ब्याज दर
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रदान की की गयी ईपीएफ ब्याज दर 2012-13 के बाद से सबसे कम थी. 2012-13 में इसे घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया था. ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को 2016-17 में 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दिया था 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी से थोड़ी अधिक थी.
.
Tags: Employee provident fund, Employment Provident Fund Organisation, EPF, Epfo, Provident Fund
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम