कोरोना वैक्सीन की सीधी तुलना करना बहुत ही जटिल है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) कह रहे हैं कि भारत के लोगों की अनदेखी करके दूसरे देशों को कोविड वैक्सीन निर्यात नहीं किया है. लेकिन हकीकत यह है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन के व्यवसायिक निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India (SII) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को विदेशों में वैक्सीन का निर्यात करने से नहीं रोका है और इसके आगे व्यावसायिक निर्यात पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट मनीकंट्रोल से बातचीत में ऐसा स्पष्ट किया है.
यह भी पढ़ें : नौकरी की बात : महामारी में साइकोमेट्रिक्स टेस्ट और वर्चुअल इंटरव्यू की ट्रिक से पक्की करें अपनी जॉब
निर्यात पर प्रतिबंध इसलिए नहीं लगाया
सरकारी अधिकारी के मुताबिक सरकार के पास वैक्सीन के व्यावसायिक निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति है. वर्तमान विदेशी व्यापार नीति सरकार को अपने घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इस संबंध में एकतरफा एक्शन लेने की अनुमति भी देती है. लेकिन इस कदम से डिप्लोमैटिक परिणाम होंगे. घरेलू आपूर्ति और वैश्विक आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को संतुलित करने का काम करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने वैक्सीन का निर्यात नहीं रोका है क्योंकि अन्य, गरीब देशों जिसमें से कई हमारे सहयोगी हैं उन्हें इस वैक्सीन की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : Success Story : कचरा बीनने वालों के साथ काम कर हैंडबैग बनाए, आज 100 करोड़ का टर्नओवर
इसलिए आई अदार पूनावाल की सफाई
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मंगलवार को कहा था कि भारत के लोगों की अनदेखी करके दूसरे देशों को कोविड वैक्सीन निर्यात नहीं किया. देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच अदार पूनावाला ने सफाई देते हुए कहा था कि हमने भारत के लोगों की कीमत पर कभी कोरोना की वैक्सीन का निर्यात नहीं किया. पूनावाला ने कहा कि सरकार और कंपनियों द्वारा विदेशों में टीके निर्यात करने के फैसले पर गहन चर्चा के कारण यह बयान देना जरूरी था.
यह भी पढ़ें : Success Story : माता-पिता की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ टीपीए बिजनेस किया, अब 3000 करोड़ का पोर्टफोलियो
घरेलू बाजार को प्राथमिकता देने के लिए कंपनियों की सराहना
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार का भारत के घरेलू उत्पादकों की सहायता के बल पर महामहारी से निपटने पर फोकस है. सरकार दूसरी लहर की तीव्रता को देखते हुए घरेलू बाजार को प्राथमिकता देने के लिए कंपनियों की सराहना भी करती है फिर भी यदि उनके पास पर्याप्त डोज है तो वे उसे निर्यात करने के लिए स्वतंत्र हैं. मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 12 अप्रैल को खबर छापी थी कि बहुत विचार-विमर्श के बाद एक उच्च स्तरीय मंत्रियों के पैनल ने वैक्सीन के व्यावसायिक निर्यात पर रोक नहीं लगाने का निर्णय लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adar Poonawalla, Bharat Biotech vaccines, Business news, Business news in hindi, Corona, Corona crisis, Corona vaccination drive, Corona Vaccine Update, Coronavaccine, COVID 19, Covid 19 vaccination, Covid Vaccine Supply, Covishield Vaccine Dose