वित्त मंत्रालय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से देश का कारोबारी जगत आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. पहले ही आर्थिक विकास दर (Economic Growth Rate) शून्य से नीचे पहुंच चुकी है. उद्योग धंधों के साथ कामगारों की हालत भी नाजुक बनी हुई है. CNBC-आवाज़ को वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के प्रमुख सलाहकार ने बताया है कि बजट से पहले सरकार कई और रिफॉर्म्स का ऐलान कर सकती है. इसके साथ सरकार बजट में राहत पैकेज की घोषणा भी कर सकती है. आर्थिक विशेषज्ञों का भी मानना है कि आगे भी कई रिफॉर्म्स किए जाने की जरूरत है ताकि अर्थव्यवस्था की चाल बढ़ सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ने कोरोना वायरस महामारी और आर्थिक मंदी से उबरने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषण के साथ आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने देश में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एफडीआई (Foreign Direct Investment) के नियमों में बदलाव किया था.
#BreakingNews | अगले बजट तक और रिफॉर्म्स का एलान संभव - Principal Economic Adviser#AwaazMarkets pic.twitter.com/iTDJrbh0Kl
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) November 26, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Atmanirbhar Bharat, Budget, Modi Govt