नई दिल्ली. लगातार घट रही ब्याज दरों के बीच अगर आप अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र (KVP) योजना में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस योजना में न सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि मैच्योरिटी पर यानी 124 महीने (10 साल 2 महीने) में दोगुना पैसा भी मिलता है. इस योजना के लिए ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है.
किसान विकास-पत्र एक एकमुश्त योजना है, जिसे भारत सरकार चलाती है. यह मुख्य रूप से किसानों और कम आय वाले लोगों के लिए है, ताकि वे अपने पैसे को लंबे समय तक बचा सकें. इसमें बड़ी रकम से निवेश की शुरुआत करना जरूरी नहीं है.
1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
देशभर के पोस्ट ऑफिस और बड़े बैंकों के जरिये आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इसमें कम- से-कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, जबकि अधिकतम की सीमा नहीं है. अगर योजना में 50,000 रुपये निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर एक लाख रुपये मिलेंगे.
2.5 साल बाद निकासी की सुविधा
किसान विकास पत्र एक सर्टिफिकेट के रूप में मिलता है. इसमें 1,000, 2,000, 5,000 , 10,000 और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं, जिसके जारी होने के वक्त ब्याज दर तय की जाती है. हालांकि, उसमें सरकारी नियमों के मुताबिक बदलाव हो सकते हैं. वैसे तो केवीपी में मैच्योरिटी अवधि 124 महीने है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप 2.5 साल बाद भी निकासी कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत
केवीपी नियम के मुताबिक, इसे एक नाबालिग की ओर से कोई वयस्क और कमजोर दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक खरीद सकता है. केवीपी खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र जरूरी है.
लॉकइन अवधि के बाद निकासी पर रिटर्न
समय (वर्ष में) – रिटर्न (रुपये में)
2.5 साल बाद और 3 साल से पहले – 1,154
5 साल बाद और 5.5 साल से पहले – 1,332
7.5 साल बाद और 8 साल से पहले – 1,537
10 साल बाद और मैच्योरिटी से पहले – 1,774
मैच्योरिटी (12 महीने) पर – 2,000
(कैलकुलेशन 1,000 रुपये के निवेश पर)
जरूरत न हो तो मैच्योरिटी पर ही करें निकासी
निवेश सलाहकार स्वीटी मनोज जैन का कहना है कि यह भारत सरकार की योजना है. इसलिए इसमें निवेश पर कोई जोखिम नहीं रहता है. साथ ही मैच्योरिटी पर पैसा दोगुना हो जाता है. ध्यान देने वाली बात है कि 124 महीने से पहले अगर आप चाहें तो ढाई साल बाद भी निकासी कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको कम ब्याज मिलता है. इसलिए जरूरत न हो तो मैच्योरिटी पर ही निकासी करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Investment, Post Office