इन सिक्कों में कुछ खास फीचर होंगे जिनकी वजह से इन्हे आसानी से पहचाना जा सकेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट की घोषणा करते हुए 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के सहित 20 रुपये का नया सिक्का लाने की घोषणा की. इन सिक्कों में कुछ खास फीचर होंगे जिनकी वजह से इन्हे आसानी से पहचाना जा सकेगा. सरकार ने इसी साल मार्च में 1, 2, 5 और 10 रुपये के खास फीचर्स वाले सिक्के जारी किए थे. इन सिक्कों को बनाते वक्त नेत्रहीन लोगों का खास ध्यान रखे जाने की बात कही गई थी. ये सिक्के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन द्वारा भेजे गए डिज़ाइन पर बनाए गए हैं.
पहले से जारी किए गए सिक्कों के फीचर-
- बांयी ओर हिंदी में 'भारत' और दांई ओर अंग्रेज़ी में 'INDIA' लिखा होगा.
- अशोक स्तंभ का शेर बना हुआ है और 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ है.
- सिक्के के एक तरफ अंकों में रुपये का मूल्य ेलिखा हुआ है.
- हिंदी और अंग्रेज़ी में भी रुपये का मूल्य लिखा हुआ है.
नए 20 रुपये के क्या होंगे फीचर-
- कुल भार 8.54 ग्राम है.
- 12 कोने होंगे. सिक्के का व्यास 27 mm होगा.
- सिक्के के आउटर रिंग और इनर रिंग 10 रुपये के सिक्के जैसे होंगे.
नोटबंदी के बाद सरकार ने 10, 20, 50, 200 100, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे. नरेंद्र मोदी की दोबार चुनी हुई सरकार और निर्मला सीतारमण का यह पहला बजट था. बजट के एक दिन पहले ही इससे संबंधित इकोनॉमिक सर्वे रिलीज़ किया गया था.
गांव, गरीब और किसानों पर बजट में इसलिए मेहरबान हुई सरकार!
आम बजट 2019 की सही और सटीक खबरों के लिए न्यूज18 हिंदी पर आएं. वीडियो और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
.
Tags: Bitcoin, Budget 2019, Business, Business news in hindi, Currency in circulation