जानिए उन बैंकों लिस्ट जो 8 फीसदी से ज्यादा दे रहे हैं ब्याज
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश महामारी से गुजर रहा है, जिस वजह से सरकार नियमित रूप से स्माल सेविंग स्कीम में ब्याज दरों में कटौती कर दी है, जिसमें फिक्स्ड डिपोजिट भी शामिल है. सरकार के इस फैसले के बाद SBI सहीत सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. सरकार ने हाल ही ब्याज दरों में कटौती कर दी है. स्मॉल सेविंग डिपोजिट पर मिले ब्याज को 70 से 140 बेसिस प्वाइंट तक घटा दिया गया है.
ऐसे में अगर आप भी FD के जरिए अधिक ब्याज कमाने का सोच रहे तो इस इन बैंकों में FD कराना आपके लिए बेहतर विकल्प नहीं होगा. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अभी भी FD पर ब्याज दरें 9 फीसदी के करीब है. यानी इन बैंकों में FD कराने पर आपकी बेहतर कमाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बैंकों ने ग्राहकों को किया सावधान, EMI ठगी से बचने का बताया ये तरीका
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 5 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी की दर से FD पर ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में आपको 7 से 14 दिन की FD पर 5 फीसदी और 15 से 45 दिन की FD पर 5.50 फीसदी, 46 से 60 दिन की अवधि पर 6.25 फीसदी और 61 से 90 दिन की अवधि पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 91 दिन से लेकर 180 दिन की FD पर 7.25 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में 1 साल के लिए FD पर 9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 4.25 फीसदी से लेकर 9.58 फीसदी तक हैं. इस बैंक में 5 साल की FD पर सबसे अधिक ब्याज दरें हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 7 से 14 दिन और 15 से 45 दिन के लिए 4 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. 46 दिन से लेकर 90 दिन के लिए FD पर 5 फीसदी और 91 दिन से लेकर 6 महीने की FD पर 5.50 फीसदी की ब्याज मिल रही है. इस बैंक में 6 महीने से 9 महीने के लिए 7.50 फीसदी और 9 महीने से लेकर 1 साल तक की FD पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में 1 साल से लेकर 2 साल की अवधि पर और 2 साल से लेकर 3 साल की अवधि पर क्रमश: 8.00 फीसदी और 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: आपके पास आधार कार्ड है तो मिल सकते हैं 4 लाख! जानिए क्या है ये शानदार प्लान
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 7 से 29 दिन, 30 से 89 दिन और 90 से 179 दिन के लिए FD पर क्रमश: 5.50 फीसदी, 6.10 फीसदी और 6.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, 180 दिन से लेकर 364 दिन के लिए ब्याज दर 7 फीसदी हे. 1 साल से 2 साल में मैच्योर हाने वाले FD पर ब्याज दर 8 फीसदी है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7 से 45 दिनों और 46 दिन से लेकर 90 दिनों की FD पर ब्याज दरें क्रमश: 4.75 फीसदी और 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में 91 दिनों से लेकर 180 दिनों की FD पर 6.75 फीसदी की दर से और 181 दिन से लेकर 270 दिन के ब्याज पर ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस बैंक में 271 दिन से लेकर 1 साल के FD कराते हैं तो 7.20 फीसदी और 1 साल से 445 दिनों के FD कराते हैं तो इस पर आपको 8.20 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में FD पर सबसे अधिक ब्याज दर 456 दिन से लेकर 2 साल की अवधि के लिए मिल रहा है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 आधार अंक यानी 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Bank rates, Here you can get good interest on FD
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...