सुकन्या समृद्धि योजना
नई दिल्ली. वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. देखा जाए तो मिडिल क्लास फैमिली ज्यादातर स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Scheme) में निवेश करना पसंद करते हैं. अगर आपने भी इनमें से एक हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. बता दें कि सरकार ने इन योजनाओं की ब्याज दरों में गुरुवार को तीसरी तिमाही (अक्टूबर दिसंबर) के लिए 30 बेसिस प्वाइंट यानी 0.3 प्रतिशत बढ़ोतरी की है.
इनमें से एक है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY). अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं या करते हैं तो सरकार की तरफ से किए गए बदलाव जरूर जानने चाहिए.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है, जो लोगों बीच काफी लोकप्रिय है. हालांकि सरकार ने इस योजना पर मिलने वाली ब्याज दर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. एसएसवाई में फिलहाल 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
कहां खुलेगा खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश?
करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत न्यूनतम 250 रुपये अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं.
टैक्स में मिलती है छूट
बता दें कि सुकन्या योजना में अभी तक दो बेटियों के खाते पर ही 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता था. तीसरी बेटी होने की स्थिति में टैक्स छूट नहीं मिलती थी. लेकिन, अब नियमों में बदलाव किया गया है.
कहां खुलवा सकते हैं अकाउंट?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Sukanya samriddhi scheme
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे
Valentine Week 2023: वैलेंटाइन वीक में पार्टनर संग घूमने के लिए जबलपुर में ये जगह हैं परफेक्ट और खूबसूरत