की ऐतिहासिक लॉन्चिंग से पहले बुधवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एक मेगा रिहर्सल होनी है. यह रिहर्सल बुधवार को रात 10 बजे होना प्रस्तावित है. अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि इस मेगा रिहर्सल की निगरानी या तो संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी और एस एस अहलूवालिया या फिर सेक्रेटरी राजीव यादव कर सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि फाइनेंस मिनिस्ट्री समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के संबंधित ऑफिसर्स इस रिहर्सल इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के लॉन्चिंग की इवेंट सेंट्रल हॉल में होगी. इस इवेंट में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली, कई सीनियर मिनिस्टर्स और ब्यूरोक्रैट शामिल होंगे. बुधवार को होने वाली रिहर्सल यह सुनिश्चित करने के लिए होगी कि लॉन्च इवेंट के दौरान सभी चीजें व्यवस्थित हों. सूत्रों का कहना है कि जीएसटी को लॉन्च करने वाली इवेंट 30 जून को रात 11 बजे शुरू हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 28, 2017, 11:56 IST