इसका खुलासा आरटीआई में हुआ है.
नई दिल्ली: अगर आपने भी जीआर इंफ्रा के आईपीओ के लिए अलॉटमेंट (GR Infra IPO allotment) भरा था तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज आप अपने शेयर्स का स्टेटस चेक (Shares status) कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या फिर आपको शेयर्स मिल गए हैं. निवेशक BSE की WEBSITE, bseindia.com के जरिए आप शेयरों का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. कंपनी इश्यू के जरिए 963 करोड़ रुपए जुटा रही है.
आपको बता दें यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जुलाई से 9 जुलाई तक ओपन हुआ था. इसका प्राइस बैंड 828-837 रुपये प्रति शेयर था. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था यानी इसमें प्रमोटर और शेयर धारक ही अपने शेयरों की बिक्री करेंगे.
BSE WEBSITE bseindia.com के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट-
>> आपको बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना है.
>> Equity विकल्प सेलेक्ट करें.
>> Issue Name (GR Infra IPO) को चुनें.
>> Application Number या PAN नंबर एंटर करें.
>> search button पर क्लिक करें.
>> आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
रजिस्ट्रार के जरिए भी चेक कर सकते हैं स्टेटस-
>> आपको इस लिंक kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर क्लिक करना है.
>> अब आईपीओ के नाम को सलेक्ट करें.
>> इसके बाद अपना DP ID/DP Client ID या PAN नंबर एंटर करें.
>> आप एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुनते हैं तो सबसे पहले एप्लिकेशन टाइप (ASBA या Non ASBA) सेलेक्ट करना होगा.
>> एप्लिकेशन नंबर एंटर करें.
>> अगर आप DP ID या Client ID चुना है तो पहले अपनी डिपॉजिटरी NSDL या CDSL चुनना होगा.
>> इसके बाद आपको अपनी ID एंटर करें.
>> इसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट करेंगे और आपका स्टेटस आपको बता चल जाएगा.
ऐसे मिलेगा रिफंड
आपको बता दें जिन भी निवेशकों को शेयर्स नहीं मिले हैं उनका पैसा खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा. 123th July 2021 से इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स जिन्हें शेयर नहीं मिले हैं उन्हें रिफंड देना शुरू कर दिया जाएगा. ये रिफंड का पैसा आपके उसी खाते में आएगा जिसके जरिए आपने पैसे लगाए हैं.
इस IPO के जरिये GRIL से इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड 1 एग्जिट कर जाएंगे. यानी ये दोनों फंड्स अपनी पूरी हिस्सेदारी 95.73 लाख शेयर इस IPO में बेच देंगे. इनके अलावा कंपनी के इंवेस्टर प्रदाप अग्रवाल भी अपने 5 लाख इक्विटी शेयर में से कुछ शेयर बेचेंगे.
कौन हैं एडवाइजर?
इस IPO के लिए G R Infraprojects ने HDFC Bank, ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मोतीलाल ओसवाल को इंवेस्टमेंट एडवायजर नियुक्त किया है. वहीं, SBI कैपिटल मार्केट्स और Enquires Capital बुक लीड रनिंग मैनेजर हैं. जबकि इस पब्लिक इश्यू की रजिस्ट्रार KFin Technologies है.
आपको बता दें GRIL की पीयर कंपनियां जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुकी हैं, उनमें KNR कंस्ट्रक्शंस, PNC इंफ्राटेक, HG इंफ्रा इंजीनियरिंग, दिलीप बिल्डकॉन, अशोका बिल्डकॉन, IRB Infrastructure Developers और Sadbhav Engineering शामिल हैं.
.
Tags: BSE, Business news in hindi, IPO
न प्रेमी की हुई, न ही हुई दूल्हे की, शादी से एक दिन पहले भागी दुल्हन, किसी की न हुई, जानें पूरा माजरा
Thalapathy Vijay की LEO ने रिलीज से पहले ही कर ली बंपर कमाई, निकाली पूरी लागत, तोड़ेगी KGF, RRR का रिकॉर्ड?
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया का खूंखार गेंदबाज फाइनल के लिए तैयार, सिर्फ 13 का औसत, इंग्लैंड को कर चुका है बेहाल