Knight Frank ने ग्लोबल होम बायर सर्वे में कोरोना महामारी के कारण घर खरीदारों के बदले रुख की पड़ताल की है.
गुरुग्राम. दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम (Gurugram) में अगर आप सस्ता घर (Affordable Houses) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह समय काफी उपयुक्त है. आप दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर- 67, 73, 84 और 85 में कम दामों पर आसानी से मकान खरीद सकते हैं. 25.5 वर्ग मीटर कारपेट एरिया का फ्लैट बन कर तैयार है. इसके लिए हरियाणा हाउसिंग बोर्ड (Haryana Housing Board) की तरफ से गुरुग्राम में तीन दिन का कैंप शुरू किया गया है. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के अंतगर्त आप सात लाख रुपये का फ्लैट पर 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी भी हासिल कर सकते हैं. इसके बाद आपको फ्लैट के लिए मात्र 4 लाख 50 हजार रुपये ही देने पड़ेंगे.
गुरुग्राम में सस्ता फ्लैट खरीदने का शानदार मौका
आम लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा हाउसिंग बोर्ड ने 17 से 20 अगस्त तक जिले के दो स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू किया है. रजिस्ट्रेशन कैंप में लाभार्थियों को आधार कार्ड, बैंक का पासबुक और निवास सत्यापन प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य किया गया है. इस योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट की अनुमानित लागत तकरीबन सात लाख रुपये है. पीएम आवास योजना के अंतगर्त इसमें 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिल सकती है. इससे लाभार्थी को यह फ्लैट मात्र 4.50 लाख रुपये में मिलेगा. बता दें कि फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 70 हजार रुपये तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: Driving License के लिए अब इस आयु वर्ग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता हुई खत्म
इनको मिल सकता है इस योजना का लाभ
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत तैयार की गई डीपीआर की लाभार्थियों की सूची में आपका नाम होना जरूरी है. जिन लोगों के नाम लिस्ट में नहीं होंगे उन्हें यह फ्लैट नहीं मिल सकेगा. इसके पंजीकरण के लिए 17 से 20 अगस्त तक सेक्टर-67 स्थित अंसल एसेंसिया और सेक्टर-73 स्थित डीएलएफ होम्स अलमेडा में विशेष कैंप लगाया गया है.
.
Tags: Gurugram news, Multi-storeyed flats, Own flat, PM awas, Rental Housing Scheme, Scheme
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत