GST से भरा सरकारी खजाना
नई दिल्ली. आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दरअसल, जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के आंकड़ों में एक बार फिर रिकॉर्ड उछाल आया है. मार्च में देश का जीएसटी कलेक्शन 13 फीसदी बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. जीएसटी कलेक्शन के लिहाज से बीते वित्त वर्ष (2022-23) का आखिरी महीना काफी शानदार रहा है. यह जीएसटी के इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को मार्च, 2023 के जीएसटी कलेक्शन आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में अब तक का सर्वाधिक जीएसटी रिटर्न भी जमा किया गया. इसके पहले फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था जबकि जनवरी में 1.57 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था. जीएसटी का सर्वाधिक कलेक्शन अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का हुआ था.
👉 ₹1,60,122 crore gross #GST revenue collected for March 2023
👉 Second highest collection ever, next only to the collection in April 2022
Read more ➡️ https://t.co/qbQ4UNXyem
(1/3) pic.twitter.com/b4oaCmyzPB
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 1, 2023
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”मार्च में हुए कुल जीएसटी कलेक्शन में 29,546 करोड़ रुपये का CGST, 37,314 करोड़ रुपये का SGST और रिकॉर्ड 82,907 करोड़ रुपये (जिसमें सामान पर आयात से जमा 42,503 करोड़ रुपये भी है) का IGST शामिल है. इसमें 10,355 करोड़ रुपये सेस का भी शामिल है, जिसमें 960 करोड़ सामानों के आयात से मिले हैं.”
FY23 में जीएसटी का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जीएसटी का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है. समाप्त वित्त वर्ष में जीएसटी का औसत मासिक कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा है. इस वित्त वर्ष में चार बार मासिक टैक्स कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
.
Tags: Finance ministry, Gst, GST collection, Ministry of Finance