होम /न्यूज /व्यवसाय /GST collections जुलाई महीने में 1.16 लाख करोड़ रुपए, पिछले साल के मुकाबले 33% ज्यादा

GST collections जुलाई महीने में 1.16 लाख करोड़ रुपए, पिछले साल के मुकाबले 33% ज्यादा

फ्रॉड में दो लोग हुए गिरफ्तार

फ्रॉड में दो लोग हुए गिरफ्तार

कुल GST revenue जुलाई महीने में 1,16,393 करोड़ रुपए कलेक्ट की गई है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33 फीसदी ज्या ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कुल GST revenue जुलाई महीने में 1,16,393 करोड़ रुपए कलेक्ट की गई है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है. जुलाई, 2020 में जीएसटी संग्रह 87,422 करोड़ रुपये हुआ था.  Finance Ministry ने रविवार को यह जानकारी दी.

    इससे पिछले महीने यानी जून, 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था. मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी आंकड़ें अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार को प्रदर्शित कर रहे हैं.

    तेजी से सुधार 

    इसमें CGST 22,197 करोड़ रुपए , SGST 28,541 करोड़ रुपए, IGST 57,864 करोड़ रुपए ( 27,900 करोड़ रुपए माल के आयात से जुटाए गए)  और सेस 7,790 करोड़ ( 815 करोड़ रुपए माल के आयात से जुटाए गए) रहा है. यह आंकड़ें एक जुलाई से 31 जुलाई 2021 के बीच फाईल किए गए GSTR-3B returns से प्राप्त GST collection पर आधारित हैं. इसमें समान अवधि में आयात से प्राप्त IGST और cess भी शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें –  Mutual Fund Investment: SBI के चिल्ड्रेन फंड प्लान ने एक साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया, जानिए डिटेल 

    जुलाई 2021 के महीने में regular settlement के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 50284 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 52641 करोड़ रुपए है.

    जुलाई 2021 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 33% अधिक है. पिछले साल के मुकाबले समानवधि में माल के आयात से राजस्व 36% अधिक और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व 32% अधिक है.

    लगातार 8 माह के बाद जून में घटा था कलेक्शन 

    वित्त मंत्रालय ने कहा कि लगातार आठ माह तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. उसके बाद जून, 2021 में यह घटकर एक लाख करोड़ से नीचे आ गया. इसकी वजह जून के संग्रह का मई के लेनदेन से संबंध था.

    यह भी पढ़ें- सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का Market Cap 96,642.51 करोड़ रुपये घटा

    मई, 2021 के दौरान कोविड-19 की वजह से ज्यादातर राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ था.

    अर्थव्यवस्था में रिकवरी तेज
    मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित अंकुशों में ढील के साथ जुलाई का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी तेजी से हो रहा है.

    Tags: Business news in hindi, Goods and services tax (GST) on sales, Gst, GST collection, Gst latest news, Gst latest news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें