नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच अगले महीने पेश होने वाले बजट 2022 (Budget 2022) में ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दर को घटाकर (GST Rate Cut on Two Wheelers) 18 फीसदी करने की मांग की है. संगठन का कहना है कि कोरोना काल में वाहनों की मांग में भारी गिरावट आई है. सरकार अगर जीएसटी की दर में कटौती करती है तो इससे मांग के मोर्चे पर राहत मिलेगी.
FADA ने कहा कि दोपहिया वाहन लग्जरी उत्पाद नहीं है. इसलिए जीएसटी दरों में कटौती की जरूरत है. देश के 15,000 से ज्यादा ऑटोमोबाइल डीलर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले एसोसिएशन ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से दोपहिया वाहनों पर जीएसटी को 18 फीसदी तक कम करने की मांग की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी.
GST कटौती से बढ़ेगी दोपहिया वाहनों की मांग
फाडा ने कहा कि दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल लग्जरी वस्तु के तौर पर नहीं किया जाता है. आम लोग अपने रोजमर्रा के काम निपटाने में इसका इस्तेमाल करते हैं. इसलिए 28 फीसदी जीएसटी के साथ 2 फीसदी सेस (Cess) लगाना ठीक नहीं है. सेस लग्जरी उत्पादों पर लगाया जाता है. एसोसिएशन ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों (Input Cost) में तेजी के चलते वाहन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जीएसटी दरों में कमी से लागत में बढ़ोतरी का मुकाबला करने और मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी.
दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 साल में सबसे कम
सियाम (SIAM) की ओर से हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक, मोटरसाइकिल-स्कूटर और मोपेड की बिक्री (Domestic two wheeler sales) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अप्रैल 2021 से दिसंबर के बीच दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. अप्रैल-दिसंबर 2021 में 2020 के मुकाबले कम वाहन बेचे गए. साल 2020 की समान अवधि में एक करोड़ यूनिट दोपहिया बिके थे. हालांकि, इस दौरान यात्री कारों और प्रीमियम कारों की बिक्री में तेजी आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |