वाहनों पर जीएसटी कटौती का ऐलान जल्द हो सकता है.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने शुक्रवार को संकेत दिया है कि वाहनों पर लगने वाले जीएसटी दरों (GST Rates) में कटौती हो सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (Automotive Industry) के लिए अच्छी खबर आ सकती है. जावड़ेकर ने बताया कि ऑटो स्क्रैपेज पॉलिसी (Auto Scrappage Policy) तैयार हो चुकी है, सभी स्टेकहोल्डर्स ने इनपुट्स उपलब्ध कराया है. बहुत जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. व्हीकल सेग्मेंट पर जीएसटी कटौती की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. हालांकि, उन्हें इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है.
जावड़ेकर ने कहा कि दोपहिया, तिपहिया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विसेज और चार पहिया वाहनों के लिए कटौती होने की संभावना है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द ही इस बारे में कोई अच्छी खबर आ सकती है.
लक्जरी सेग्मेंट में नहीं आते दोपहिया वाहन
उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री द्वारा वस्तु एंव सेवा कर कटौती की मांग को वो निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा, 'संभव है कि हम त्वरित रूप से जीएसटी कटौती पर सहमत न हों, लेकिन इसका मतलब नहीं है. दोपहिया वाहन न तो लक्जरी सेग्मेंट में आते हैं और न ही सिन गुड्स के दायरे में, ऐसे में जीएसटी दरों में कटौती की गुंजाइश बनती है.'
यह भी पढ़ें:- 634 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी 11500 के नीचे फिसला, निवेशकों के डूबे 2.37 लाख करोड़ रुपये
दोपहिया पर 28 फीसदी जीएसटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले महीने इंडस्ट्रीज से बातचीत के दौरान इस बारे में कहा था. वित्त मंत्री ने कहा था कि जीएसटी काउंसिल द्वारा दरों को रिवाइज करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. वर्तमान में दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी देना होता है.
जीएसटी दरों पर कोई भी फैसला जीएसटी काउंसिल (GST Council) ही लेती है, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री करती हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के फाइनेंस और टैक्सेशन मंत्री भी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें:- कोरोना महामारी के बीच शनिवार को भी खुलेंगे बैंक! राज्य सरकार ने दी अनुमति
अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है ऑटोमोटिव इंडस्ट्री
जावड़ेकर ने कहा कि सरकार सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि डिमांड को बूस्ट मिल सके. सियाम के 60वें सालाना कन्वेन्शन को संबोधित करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ऑटो इंडस्ट्री बेहद महत्वपूर्ण है. हम इस इंडस्ट्री को इन्सेंटिव्स और प्रतिस्पर्धा के जरिए सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. एक्सपोर्ट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Gst, GST rate, GST regime, Prakash Javadekar
PICS: शिमला के प्रिंसिपल ने पूरा किया वादा, टॉपर्स को चंडीगढ़ की सैर करवाई, एलांते मॉल में दिखाई पठान, सुखना में लिया बोटिंग का मजा
सहेली के हसबैंड पर आया इस फेमस एक्ट्रेस का दिल, तुड़वाया फ्रेंड का घर, फिर खुद कर ली शादी!
भुखमरी के कगार पर आतंकियों का गढ़ पाकिस्तान! यहां के 10 बेजोड़ फैक्ट्स, जानकर पूछ बैठेंगे- ये सच है क्या ?