होम /न्यूज /व्यवसाय /Google की एक छोटी सी गलती से करोड़पति बन गया यह शख्स, खाते में आ गए ढाई लाख डॉलर, जानें फिर क्या हुआ...

Google की एक छोटी सी गलती से करोड़पति बन गया यह शख्स, खाते में आ गए ढाई लाख डॉलर, जानें फिर क्या हुआ...

हैकर के अकाउंट में गलती से पहुंचे 2 करोड़ रुपये

हैकर के अकाउंट में गलती से पहुंचे 2 करोड़ रुपये

Google: हैकर सैम करी ने कहा कि करीब 3 सप्ताह पहले गूगल ने मुझे ढाई लाख डॉलर भेज दिए. गूगल ने इस बात की पुष्टि करते हुए ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

गूगल ने इस गलती के लिए मानवीय भूल को बताया जिम्मेदार
हैकर सैम ने गूगल से मिली रकम में से नहीं खर्च किया एक रुपया
इस शख्स ने ट्वीट करके गूगल को दी पैसों से जुड़ी जानकारी

न्यूयॉर्क. दुनिया की दिग्गज टेक फर्म Google से बड़ी गलती हो गई. कंपनी ने पिछले महीने एक हैकर को अनजाने में ढाई लाख अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर कर दिए. भारतीय रुपयों के अनुसार यह रकम करीब 2 करोड़ है. सैम करी नाम के इस हैकर को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि आखिर गूगल से उसे यह पैसा क्यों मिल रहा है.

हैकर सैम करी ने कहा कि करीब 3 सप्ताह पहले गूगल ने मुझे ढाई लाख डॉलर भेज दिए. ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए इस हैकर ने खुद को मिली रकम से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की. न्यूजवीक के अनुसार सैम करी, ओमाहा में एक स्टाफ सिक्योरिटी इंजीनियर है. सैम ने बताया कि वह सिस्टम और सॉफ्टवेयर में बग ढूंढने का काम करता है और इसके लिए कई कंपनियों ने नगद ईनाम दिया है. उसने यह भी कहा कि वह गूगल के लिए ‘बग बाऊंटी हंटिंग’ का काम कर चुका है हालांकि इस राशि का पूर्व में किए गए काम से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें- खाते में गलती से आ गए ₹11,677 करोड़, दिमाग लगाया और कुछ घंटे में ही कमा लिए लाखों, जानिए कैसे?

‘ये सब मानवीय भूल के कारण हुआ’

इस सस्पेंस से पर्दा उस वक्त उठा जब गूगल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पैसों का यह भुगतान गलती से हो गया और इसके लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार बताया. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमारी टीम ने हाल ही में किसी गलत पार्टी को पेमेंट ट्रांसफर कर दिया और ये सब गलती से हो गया. हम उस शख्स की तारीफ करते हैं जिसने हमें इस बारे में बताया.

वहीं हैकर सैम करी ने कहा कि, उसने गूगल से मिली 2 करोड़ रुपये की रकम से एक पैसा खर्च नहीं किया. क्योंकि कंपनी को अपनी भूल का एहसास हुआ है और उन्हें पैसा वापस लौटाना होगा.

Tags: Google, Google CEO Sundar Pichai, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें