हैकर के अकाउंट में गलती से पहुंचे 2 करोड़ रुपये
न्यूयॉर्क. दुनिया की दिग्गज टेक फर्म Google से बड़ी गलती हो गई. कंपनी ने पिछले महीने एक हैकर को अनजाने में ढाई लाख अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर कर दिए. भारतीय रुपयों के अनुसार यह रकम करीब 2 करोड़ है. सैम करी नाम के इस हैकर को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि आखिर गूगल से उसे यह पैसा क्यों मिल रहा है.
हैकर सैम करी ने कहा कि करीब 3 सप्ताह पहले गूगल ने मुझे ढाई लाख डॉलर भेज दिए. ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए इस हैकर ने खुद को मिली रकम से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की. न्यूजवीक के अनुसार सैम करी, ओमाहा में एक स्टाफ सिक्योरिटी इंजीनियर है. सैम ने बताया कि वह सिस्टम और सॉफ्टवेयर में बग ढूंढने का काम करता है और इसके लिए कई कंपनियों ने नगद ईनाम दिया है. उसने यह भी कहा कि वह गूगल के लिए ‘बग बाऊंटी हंटिंग’ का काम कर चुका है हालांकि इस राशि का पूर्व में किए गए काम से कोई लेना-देना नहीं है.
‘ये सब मानवीय भूल के कारण हुआ’
इस सस्पेंस से पर्दा उस वक्त उठा जब गूगल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पैसों का यह भुगतान गलती से हो गया और इसके लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार बताया. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमारी टीम ने हाल ही में किसी गलत पार्टी को पेमेंट ट्रांसफर कर दिया और ये सब गलती से हो गया. हम उस शख्स की तारीफ करते हैं जिसने हमें इस बारे में बताया.
वहीं हैकर सैम करी ने कहा कि, उसने गूगल से मिली 2 करोड़ रुपये की रकम से एक पैसा खर्च नहीं किया. क्योंकि कंपनी को अपनी भूल का एहसास हुआ है और उन्हें पैसा वापस लौटाना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Google, Google CEO Sundar Pichai, Technology
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान