हॉकिन्स कुकर ने 24 मई को प्रति इक्विटी शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है. (Image- Amazon)
Hawkins Cookers Dividend: आम लोगों को लगता है कि शेयर खरीदने पर सिर्फ उसका भाव बढ़ने पर ही पैसा बनता है, लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि एक और जरिया है जिससे निवेशकों की कमाई होती है और वह डिविडेंड यानी लाभांश है. हर कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देती है. कुकर बनाने वाली कंपनी हॉकिन्स भारत में वर्षों से मशहूर है. इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देकर मालामाल कर दिया है. कंपनी ने अपने अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
कुकर बनाने वाली कंपनी हॉकिन्स ने शेयरधारकों के लिए बड़े लाभांश का ऐलान किया है. 6.7% बढ़कर 22.8 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले ये 21.4 करोड़ रुपये था. हॉकिन्स कुकर ने 24 मई प्रति इक्विटी शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है.
9 अगस्त को होने वाली बैठक में मिलेगी मंजूरी
हॉकिन्स ने एक्सचेंज को दी सूचना में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 100 रुपये डिविडेंड भुगतान करने की सिफारिश की है. हालांकि, यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है. 9 अगस्त को होने वाली 63वीं वार्षिक एजीएम में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.” कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान 8 सितंबर 2023 तक किया जाएगा.
हॉकिन्स कुकर्स ने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.8 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, कंपनी की कुल आय 271.83 करोड़ रुपये से घटकर 253.85 करोड़ रुपये रही. इसके साथ ही कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
हॉकिन्स का शेयर फिलहाल 6330 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 26 मई 2022 को यह शेयर 5250 रुपये के स्तर पर था. खास बात है कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई में भी 60 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया था. यानी रिटर्न के साथ-साथ कंपनी ने लाभांश के जरिए भी निवेशकों की मोटी कमाई कराई है.
.
Tags: Investment and return, Money Making Tips, Stock market