Q3 नतीजों के बाद HDFC Bank में शानदार तेजी, निवेशक हुए मालामाल, जानें कैसा रहा रिजल्ट

Q3 में 18 फीसदी बढ़ा बैंक का प्रॉफिट
प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए थे. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 18.1 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद HDFC Bank के शेयर में शानदार बढ़त देखने को मिली है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 5:38 PM IST
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए थे. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 18.1 फीसदी बढ़ा है. कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद HDFC Bank के शेयर में शानदार बढ़त देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर करीब 2 फीसदी इजाफे के साथ 1500 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1467 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
कितना हुआ बैंक को तीसरी तिमाही में प्रॉफिट-
>> कंपनी का प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8,758 करोड़ रुपये रहा.
>> पिछले साल की समान अवधि में यह करीब 7,416 करोड़ रुपये था.>> बैंक का नेट रेवेन्यू 23,760 करोड़ रुपये पर रहा.
>> जोकि एक साल पहले समान अवधि में 20,842 करोड़ रुपये था.
>> इसके अलावा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कितना रहा बैंक का NPA
आपको बता दें इस दौरान बैंक का NPA 0.81 फीसदी रहा है. वहीं, इससे इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.42 फीसदी और पिछली सितंबर तिमाही में 1.08 फीसदी पर था.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गोल्ड की कीमतों में आई तेजी, चांदी भी हुई महंगी, फटाफट देखें नई कीमतें
HDFC Bank का दूसरे श्रोतों से इनकम 7,443.2 करोड़ रुपये रहा. बैंक को फीस और कमीशन से 4,974.9 करोड़ रुपये, फॉरेन एक्सचेंज और डेरिवेटिव्स रेवेन्यू 562.2 करोड़ रुपये, इंवेस्टमेंट्स के सेल या रीवैल्यूएशन से 1,109 करोड़ रुपये और बैंक का miscellaneous income 797.1 करोड़ रुपये रहा. HDFC Bank का लोन बुक भी 16% बढ़कर 10.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है. डोमेस्टिक रिटेल लोन में 5.2% की तेजी आई. वहीं, होलसेल लोन 25.5% बढ़ा बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.
कितना हुआ बैंक को तीसरी तिमाही में प्रॉफिट-
>> कंपनी का प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8,758 करोड़ रुपये रहा.
>> पिछले साल की समान अवधि में यह करीब 7,416 करोड़ रुपये था.>> बैंक का नेट रेवेन्यू 23,760 करोड़ रुपये पर रहा.
>> जोकि एक साल पहले समान अवधि में 20,842 करोड़ रुपये था.
>> इसके अलावा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कितना रहा बैंक का NPA
आपको बता दें इस दौरान बैंक का NPA 0.81 फीसदी रहा है. वहीं, इससे इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.42 फीसदी और पिछली सितंबर तिमाही में 1.08 फीसदी पर था.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गोल्ड की कीमतों में आई तेजी, चांदी भी हुई महंगी, फटाफट देखें नई कीमतें
HDFC Bank का दूसरे श्रोतों से इनकम 7,443.2 करोड़ रुपये रहा. बैंक को फीस और कमीशन से 4,974.9 करोड़ रुपये, फॉरेन एक्सचेंज और डेरिवेटिव्स रेवेन्यू 562.2 करोड़ रुपये, इंवेस्टमेंट्स के सेल या रीवैल्यूएशन से 1,109 करोड़ रुपये और बैंक का miscellaneous income 797.1 करोड़ रुपये रहा. HDFC Bank का लोन बुक भी 16% बढ़कर 10.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है. डोमेस्टिक रिटेल लोन में 5.2% की तेजी आई. वहीं, होलसेल लोन 25.5% बढ़ा बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.