होम /न्यूज /व्यवसाय /15 दिन में दूसरी बार इस बैंक ने घटाई एफडी पर ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन को खास तोहफा

15 दिन में दूसरी बार इस बैंक ने घटाई एफडी पर ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन को खास तोहफा

15 दिन में दूसरी बार इस बैंक ने घटाई एफडी पर ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन को खास तोहफा

15 दिन में दूसरी बार इस बैंक ने घटाई एफडी पर ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन को खास तोहफा

HDFC Bank डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी के बीच ब्याज दरें लगाता है, जिनकी मैच्योरिटी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यानी HDFC Bank ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है. HDFC बैंक ने अपने तरफ से दिए गए जानकारी में कहा है कि FD ब्याज दरों में नया रिवीजन 13 सितंबर 2019 से लागू कर दिया गया है. बीते 15 दिनों के अंदर दूसरी बार ऐसा हुआ है जब बैंक ने ब्याज दरों को रिवाइज किया है.

    इसके पहले HDFC Bank ने बीते 30 अगस्त को एफडी दरों में बदलाव किया था. एचडीएफसी बैंक  डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी के बीच ब्याज दरें लगाता है, जिनकी मैच्योरिटी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की होती हैं. इस बार के बदलाव में एचडीएफसी बैंक ने एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

    ये भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत ने भी माना- उम्मीद से भी बुरे हैं GDP के आंकड़े



    एक साल कम अवधि तक के लिए क्या हैं  ब्याज दरें

    7 से 14 दिन के लिए 3.50 फीसदी ब्याज दर

    15 दिन से लेकर 29 दिन तक के लिए 4.25 फीसदी ब्याज दर

    30 से 45 दिन के लिए 5.15 फीसदी ब्याज दर

    46 दिन से लेकर 6 माह तक के लिए 5.65 फीसदी ब्याज दर

    6 माह से लेकर 9 माह से एक दिन कम तक के लिए 6.25 फीसदी ब्याज दर

    9 माह से लेकर एक साल में एक दिन कम तक के लिए 6.35 फीसदी ब्याज दर
    एक साल से लेकर दो साल तक के लिए क्या हैं ब्याज दरें

    एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर एक साल तक के लिए ब्याज में 30 आधार अंक की कटौती की है, जिसके बाद नई दरें 6.60 फीसदी के स्तर पर आर गई है. एक साल एक दिन से लेकर 2 साल तक के​ लिए बैंक ने 20 आधार अंक की कटौती की है, जिसके बाद यह 6.60 फीसदी के स्तर पर आ गया है.

    ये भी पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था को लगा 17 साल का बड़ा झटका, भारत पर यह होगा असर!



    ​वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास तोहफा

    5 से 10 साल तक के बीच मैच्योर होने वाले​ डिपॉजिट पर बैंक ने ब्याज दरों में 10 आधार अंक की कटौती की है. हालिया कटौती के बाद, इस अवधि के लिए ब्याज दरें 7 फीसदी के स्तर पर आ गया है. एचडीएफसी बैंक ने जानकारी दी है कि वरिष्ठ ना​गरिकों को आम जनता के मुकाबले 50 आधार अंक अधिक ब्याज मिलेगा.

    अगस्त माह में लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कटौती के बाद भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बड़े बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती किया है.

    Tags: Bank interest rate, Business news in hindi, Decreasing interest rates, Fixed deposits, Hdfc bank, Interest rate of banks

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें