HDFC ने होम लोन पर घटाया ब्याज, जानें कितना सस्ता हुआ अब घर खरीदना

प्रतीकात्मक तस्वीर
दर में इस कटौती के बाद, एचडीएफसी (HDFC) में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 3, 2021, 8:19 PM IST
नई दिल्ली. हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी एचडीएफसी (Housing Development Finance Corporation) ने बुधवार को होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (Retail Prime Lending Rate) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है, जो 4 मार्च, 2021 से प्रभावी होगी.
एचडीएफसी में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हुई
दर में इस कटौती के बाद, एचडीएफसी में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है. इस बदलाव का फायदा सभी वर्तमान एचडीएफसी रिटेल होम लोन ग्राहकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- इंश्योरेंस के नियमों में हुआ बदलाव, आप भी इन बड़ी सुविधाओं को ले सकेंगे फायदाSBI और कोटक महिंद्रा भी दे चुके हैं राहत
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी थीं. दोनों बैंक ने होम लोन की दरों में जो कटौती की है, वह एक ऑफर के तहत कुछ समय के लिए है.
ये भी पढ़ें- BoB ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब बैंकिग कामकाज के लिए सेव कर लें ये नंबर, मिलेगा बड़ा फायदा
SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, 6.70 फीसदी से शुरू होगी ब्याज दर
हाल ही में एसबीआई ने अपने होम लोन को और सस्ता बना दिया है. बैंक ने होम लोन रेट्स में 0.70 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. अब एसबीआई में होम लोन रेट 6.70 फीसदी से शुरू होगी. यह पेशकश एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. इस ब्याज दर का लाभ 31 मार्च तक ही लिया जा सकेगा.
एचडीएफसी में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हुई
दर में इस कटौती के बाद, एचडीएफसी में होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है. इस बदलाव का फायदा सभी वर्तमान एचडीएफसी रिटेल होम लोन ग्राहकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- इंश्योरेंस के नियमों में हुआ बदलाव, आप भी इन बड़ी सुविधाओं को ले सकेंगे फायदाSBI और कोटक महिंद्रा भी दे चुके हैं राहत
ये भी पढ़ें- BoB ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब बैंकिग कामकाज के लिए सेव कर लें ये नंबर, मिलेगा बड़ा फायदा
SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, 6.70 फीसदी से शुरू होगी ब्याज दर
हाल ही में एसबीआई ने अपने होम लोन को और सस्ता बना दिया है. बैंक ने होम लोन रेट्स में 0.70 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. अब एसबीआई में होम लोन रेट 6.70 फीसदी से शुरू होगी. यह पेशकश एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. इस ब्याज दर का लाभ 31 मार्च तक ही लिया जा सकेगा.