नई दिल्ली. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (Hdfc life Insurance) के नजीते सामने आ गए हैं. नतीजों के अनुसार चौथी तिमाही में HDFC लाइफ इंश्योरेंस का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 319.06 करोड़ रुपये रहा. वहीं, इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 434.74 करोड़ रुपये के नए प्रीमियम वसूले हैं. जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 298.40 करोड़ रुपये के नए प्रीमियम वसूले थे. चौथी तिमाही में HDFC लाइफ ने करीब 9.8 लाख नई व्यक्तिगत पॉलिसी बेची हैं. पॉलिसी की बिक्री में वित्त 2021 में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. चौथी तिमाही में कंपनी के न्यू बिजनेस वैल्यू (VNB) में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 2,185 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
3000 करोड़ रुपये से ज्यादा डेथ क्लेम भुगतान
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 2.02 रुपये फाइनल डेविडेंड की सिफारिश की है. जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2021 में HDFC लाइफ ने 145 करोड़ रुपये के कोविड-19 डेथ क्लेम सेटल किए हैं. ये क्लेम 2034 मामलों से संबंधित थे. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का कुल डेथ क्लेम भुगतान 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
ये भी पढ़ें - बैंकों के CEO, MD और WTD के कार्यकाल को लेकर RBI ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें डिटेल्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |