होम /न्यूज /व्यवसाय /एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा, आवास की मांग मजबूत बनी हुई है

एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा, आवास की मांग मजबूत बनी हुई है

HDFC

HDFC

देश के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी ने सोमवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली . देश के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी ने सोमवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 5,311 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 4,059 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

    एचडीएफसी ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 5,041 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,614 करोड़ रुपये था.

    यह भी पढ़ें- Policybazaar IPO: 6017 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कंपनी ने जमा किया आवेदन

    कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 29,959 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,997 करोड़ रुपये हो गई.

    आवास की मांग मजबूत 

    कोविड-19 के प्रकोप के बारे में एचडीएफसी  ने कहा कि आवास की मांग मजबूत बनी हुई है और जून-जुलाई 2021 के महीनों में व्यापार सामान्य स्थिति में वापस आ गया है. एचडीएफसी ने कहा कि व्यापार के लिए कोविड की तीसरी लहर के रूप में जोखिम बना रही है.

    यह भी पढ़ें- Mutual Fund Investment: SBI के चिल्ड्रेन फंड प्लान ने एक साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया, जानिए डिटेल

    एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का रिजल्ट 

    पिछले हफ्ते आए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का जून तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़ कर 7,922 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.जबकि मार्च तिमाही में इसे 8,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक ने 7730 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है जो पिछले साल की इस अवधि की तुलना में अधिक है. पिछले साल इस अवधि में बैंक ने 6659 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक ने 8,187 करोड़ रुपे का मुनाफा अर्जित किया था .

    नेट इंटरेस्ट इनकम में 8.57 फीसदी की बढ़ोतरी
    बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 8.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 17,009 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक के एडवांस में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.1 फीसदी हो गया है. वहीं अन्य इनकम 54.3 फीसदी बढ़ कर 4,075 करोड़ रुपये हो गई है.
    पिछले साल एचडीएफसी बैंक को कोरोना को काबू करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इससे रिटेल लोन सेगमेंट काफी प्रभावित हुआ था. कम बिजनेस वॉल्यूम और हाई स्लीपेज की वजह से रेवेन्यू में कमी आई थी.

    Tags: Bank interest rate, Bank Loan, Bank news, Business news in hindi, HDFC, Hdfc bank

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें