नई दिल्ली: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली Neogen Chemicals Ltd (NCL) पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities बुलिश है. फर्म ने अब कंपनी के स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुये इसके टारगेट प्राइस को 1,470 रुपये से बढ़ाकर 2,150 रुपये कर दिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटी ने एक नोट में कहा है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है और इसके स्टॉक्स आगे अच्छा रिटर्न देंगे. Neogen Chemicals के स्टॉक एक साल में 128 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 80 फीसदी चढ़ चुका है.
लिथियम आधारित साल्ट में अपने विशेषज्ञता के कारण स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Neogen Chemicals Ltd (NCL) ने ऐलान किया है वह 250 MT क्षमता वाली इलेक्ट्रोलाइट फॉर्मूलेशन यूनिट स्थापित करेगी. एचडीएफसी सिक्योरिटी ने कंपनी की इस पहले को बहुत महत्वपूर्ण माना है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी ने लिथिएम आयन बैटरियों और ACC (Advance Chemistry Cell) मैन्यूफैक्चरिंग में उतरने का फैसला कर एक बड़ा कदम उठाया है. इससे कंपनी को भविष्य में बहुत लाभ होगा.
केंद्र सरकार ने देश में एडवांस केमिस्ट्री सेल (ACC) के निर्माण के लिये प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के 2 अरब रुपये की PLI स्कीम योजना शुरू की है. यह योजना ACC प्रोडक्शन को बढ़ावा देने और देश में सप्लाई चेन को मजबूती देने में अहम योगदान देगी. इसका फायदा Neogen Chemicals जैसी कंपनियों को होगा. वर्तमान में Neogen Chemicals लिथियम साल्ट का उत्पादन नॉन इलेक्ट्रोलाइट एप्लीकेशन के लिए करती है. अब कंपनी अपनी इस विशेषज्ञता का फायदा लिथिएम आयन बैटरियों निर्माण में भी करेगी.
ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि Neogen Chemicals अच्छे तरीके से इंटीग्रेटड कंपनी है. यह लिथिएम सोल्ट और इलेक्ट्रोलाइट फॉर्मूलेशन दोनों की बिक्री करती है. फर्म का मानना है कि अगले 5-6 साल में कंपनी अपनी इलेक्ट्रोलाइट फॉर्मूलेशन मैन्यूफैक्चरिंग और ऑर्गेनिक्स केमिकल बिजनेस की क्षमता विस्तार में बड़ा निवेश करेगी. इससे कंपनी की ग्रोथ बढ़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Multibagger stock, Stock market