हेरंबा आईपीओ : 25 तक कर सकते हैं शेयर की बुकिंग, जानिए निवेश के लिहाज से कितना उचित

एक लॉट 23 शेयरों का है. यानी कम से कम 14421 रुपए का निवेश करना होगा.
हेरंबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industries) का आईपीओ (IPO) 23 फरवरी यानी आज से ओपन हो गया है. इश्यु 25 फरवरी को बंद होगा. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 626-627 रुपए रखा है. एक लॉट 23 शेयरों का है. यानी कम से कम 14421 रुपए का निवेश करना होगा.
- News18Hindi
- Last Updated: February 23, 2021, 1:29 PM IST
नई दिल्ली. एग्रोकेमिकल बनाने वाली हेरंबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industries) का आईपीओ (IPO) 23 फरवरी यानी आज से ओपन हो गया है. इश्यु 25 फरवरी को बंद होगा. एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू सिर्फ एक दिन 22 फरवरी तक के लिए था. कंपनी का मकसद IPO के जरिए 625 करोड़ रुपए जुटाना है.
कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 626-627 रुपए रखा है. एक लॉट 23 शेयरों का है. यानी कम से कम 14421 रुपए का निवेश करना होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने 60 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया है. वहीं प्रमोटर 90.15 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचेंगे. कंपनी इस इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इस इश्यू में सदाशिव के शेट्टी 58,50,000 शेयर और रघुराम के शेट्टी 22,72,038 शेयर बेचेंगे. Sams Industries 8,12,962 शेयर, Babu K Shetty 40,000 शेयर और Vittala K Bhandary 40,000 शेयर बेचेंगे.
यह भी पढ़ें : 44 स्टार्टअप्स बनें यूनिकॉर्न, 14 लाख नौकरियों के साथ 106 बिलियन डॉलर की संपत्ति भी बढ़ाई
क्या काम करती है कंपनी
हेरंबा गुजरात स्थित कंपनी है जो फसल सुरक्षा के काम आने वाले कीटनाशक (insecticides),फंगीनाशक (fungicides) और खरपतवारनाशक (herbicides) बनाती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में लैटिन अमेरिका, सीईएस, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के 60 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किया है. Heranba का भारत में काफी बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जिसमें देश भर के 16 राज्यों और 1 केंद्रशासित क्षेत्र के 9,400 से ज्यादा डीलर जुड़े हुए हैं. देश भर में कंपनी के 21 भंडारण केंद्र भी है.
यह भी पढ़ें : नौकरी की बात : दस साल में 100 करोड़ नौकरियों की स्किल बदल जाएंगी, इसलिए सीखें नई स्किल और करें रि-स्किलिंग
कौन है कंपनी के प्रमोटर्स
सदाशिव के शेट्टी, रघुराम के शेट्टी, बाबू के शेट्टी और विट्ठल के भंडारी कंपनी के प्रोमोटरों में शामिल हैं. 10 फरवरी तक कंपनी में इनकी कुल हिस्सेदारी 98.85 फीसदी थी. रघुराम के शेट्टी कंपनी के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्हें एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है. सुजाता के शेट्टी, वनीता आर शेट्टी और रौनक आर शेट्टी बोर्ड में होल टाइम डायरेक्टर हैं. कौशिक एच गांधी, मुल्की वी शेट्टी, अनिल कुमार एम मारलेचा, गणेश एन वाणमली और निमेश एस सिंह बोर्ड के इंडिपेंडट डायरेक्टर्स हैं.
यह भी पढ़ें : हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ने से बचने के लिए यह तरीके अपनाएं, बचेगा पैसा
इस वित्त वर्ष का आठवां आईपीओ
हेरंबा इस साल का आठवां IPO है. इस साल सबसे पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का IPO आया था. इसके बाद इंडिगो पेंट्स, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, स्टोव क्राफ्ट, ब्रूकफिल्ड इंडिया REIT, न्यूरेका और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शामिल है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और बाटलीवाला एंड करनी सिक्योरिटीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 626-627 रुपए रखा है. एक लॉट 23 शेयरों का है. यानी कम से कम 14421 रुपए का निवेश करना होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने 60 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया है. वहीं प्रमोटर 90.15 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचेंगे. कंपनी इस इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इस इश्यू में सदाशिव के शेट्टी 58,50,000 शेयर और रघुराम के शेट्टी 22,72,038 शेयर बेचेंगे. Sams Industries 8,12,962 शेयर, Babu K Shetty 40,000 शेयर और Vittala K Bhandary 40,000 शेयर बेचेंगे.
यह भी पढ़ें : 44 स्टार्टअप्स बनें यूनिकॉर्न, 14 लाख नौकरियों के साथ 106 बिलियन डॉलर की संपत्ति भी बढ़ाई
क्या काम करती है कंपनी
हेरंबा गुजरात स्थित कंपनी है जो फसल सुरक्षा के काम आने वाले कीटनाशक (insecticides),फंगीनाशक (fungicides) और खरपतवारनाशक (herbicides) बनाती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में लैटिन अमेरिका, सीईएस, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के 60 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किया है. Heranba का भारत में काफी बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जिसमें देश भर के 16 राज्यों और 1 केंद्रशासित क्षेत्र के 9,400 से ज्यादा डीलर जुड़े हुए हैं. देश भर में कंपनी के 21 भंडारण केंद्र भी है.
यह भी पढ़ें : नौकरी की बात : दस साल में 100 करोड़ नौकरियों की स्किल बदल जाएंगी, इसलिए सीखें नई स्किल और करें रि-स्किलिंग
कौन है कंपनी के प्रमोटर्स
सदाशिव के शेट्टी, रघुराम के शेट्टी, बाबू के शेट्टी और विट्ठल के भंडारी कंपनी के प्रोमोटरों में शामिल हैं. 10 फरवरी तक कंपनी में इनकी कुल हिस्सेदारी 98.85 फीसदी थी. रघुराम के शेट्टी कंपनी के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्हें एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है. सुजाता के शेट्टी, वनीता आर शेट्टी और रौनक आर शेट्टी बोर्ड में होल टाइम डायरेक्टर हैं. कौशिक एच गांधी, मुल्की वी शेट्टी, अनिल कुमार एम मारलेचा, गणेश एन वाणमली और निमेश एस सिंह बोर्ड के इंडिपेंडट डायरेक्टर्स हैं.
यह भी पढ़ें : हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ने से बचने के लिए यह तरीके अपनाएं, बचेगा पैसा
इस वित्त वर्ष का आठवां आईपीओ
हेरंबा इस साल का आठवां IPO है. इस साल सबसे पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का IPO आया था. इसके बाद इंडिगो पेंट्स, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, स्टोव क्राफ्ट, ब्रूकफिल्ड इंडिया REIT, न्यूरेका और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शामिल है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और बाटलीवाला एंड करनी सिक्योरिटीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.