होम /न्यूज /व्यवसाय /उलटे गियर में Hero MotoCorp के शेयर, छू लिया 52 हफ्तों का Low, अब आगे क्या?

उलटे गियर में Hero MotoCorp के शेयर, छू लिया 52 हफ्तों का Low, अब आगे क्या?

हीरो माटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों ने गुरुवार 2 दिसंबर को 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर (Low) को छू लिया है.

हीरो माटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों ने गुरुवार 2 दिसंबर को 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर (Low) को छू लिया है.

हीरो माटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों ने गुरुवार 2 दिसंबर को 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर (Low) को छू लिया है. इसके स्ट ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. हीरो माटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों ने गुरुवार 2 दिसंबर को 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर (Low) को छू लिया है. इसके स्टॉक ने आज 2408 रुपये का लो (Low) लगाया. कंपनी के शेयरों के गिरने के पीछे वजह है कंपनी द्वारा नवम्बर में पेश किए गए बिक्री के कमजोर आंकड़े.

    नवंबर 2021 में Hero MotoCorp ने 3 लाख 49 हजार 393 यूनिट बेची हैं. जबकि नवंबर 2020 में कंपनी ने 5 लाख 91 हजार 91 यूनिट बेची थीं. इस अवधि में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 40.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

    ये भी पढ़ें – मारुति ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, 2022 में खरीदेंगे तो चुकाना होगा ज्यादा पैसा

    कितनी बाइक और कितने स्कूटर बेचे
    नवंबर 2021 में कंपनी ने 3 लाख 29 हजार 185 मोटरसाइकिल बेची हैं, जबकि नवंबर 2020 में कंपनी ने 5 लाख 41 हजार 437 मोटरसाइकिल बेची थीं. इसी तरह नवंबर 2021 में कंपनी ने 20 हजार 208 स्कूटर बेचे हैं, जबकि नवंबर 2020 में कंपनी ने 49 हजार 654 स्कूटर बेचे थे.

    घरेलू बाजार में कंपनी ने नवंबर 2021 में 3 लाख 28 हजार 862 वाहन बेचे हैं, जबकि नवंबर 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 5 लाख 75 हजार 957 वाहन बेचे थे. हालांकि नवंबर 2021 में कंपनी के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस अवधि में कंपनी ने 20,531 यूनिट एक्सपोर्ट किए है जबकि नवंबर 2020 में कंपनी ने 15,134 यूनिट एक्सपोर्ट किए थे.

    ये भी पढ़ें – मेकिंग चार्ज के नाम पर 10% महंगी हुई ज्वैलरी, इन तरीकों को अपनाएंगे तो सस्ते पड़ेंगे गहने 

    फेस्टिव सीजन में कमजोर रही है मांग
    देश के तमाम देशों में मॉनसून के देर से लौटने के चलते फसलों की कटाई में हुई देरी के कारण फेस्टिव सीजन में मांग में कमजोरी देखने को मिली. इकोनॉमी के धीरे-धीरे खुलने औऱ कृषि गतिविधियों से पॉजिटिव संकेत के साथ आगे चौथी तिमाही में कंपनी को मांग में मजबूती आने की उम्मीद है.

    ये भी पढ़ें – ₹20000 में शुरू करें इस पौधे की खेती, आराम से होगी 3.5 लाख की कमाई, जानिए कैसे?

    कंपनी का यह भी मानना है कि कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स में मजबूती और शादियों के मौसम से भी बिक्री में बढ़त देखने को मिलेगी. इसके अलावा कमोडिटी की कीमतों में भी कुछ नरमी के संकेत मिल रहे हैं. इसके साथ ही ईंधन की कीमतों पर लागू एक्साइज ड्यूटी भी घट रही है और सरकार विकास योजनाओं पर अपना खर्च बढ़ा रही है जिसको देखते हुए आगे 2-व्हीलर इंडस्ट्री में मोमेंटम आता दिखेगा. कंपनी ने कहा है कि उसका इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट योजना के अनुसार काम कर रहा है. आंध्रप्रदेश के चित्तूर में लगने वाले इसकी मैन्यूफैक्चर ईकाई इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए तैयार हो रही है.

    Tags: Hero motocorp, Share market, Stock market

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें