अमृता अहूजा (Amrita Ahuja)- Photo: Moneycontrol
Amrita Ahuja : हिंडनबर्ग ने अमेरिकी कंपनी ब्लॉक इंक (Block Inc) के खिलाफ गुरुवार (23 मार्च) को एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) की अगुवाई वाली मोबाइल पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ा दिया. साथ ही कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने की लागत को काफी कम करके बताया है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जैक डॉर्सी के अलावा अमृता अहूजा (Amrita Ahuja) के नाम का कई बार जिक्र हुआ है. हिंडनबर्ग रिसर्च के अनुसार, ब्लॉक इंक की वित्त निदेशक (CFO) अमृता आहूजा ने कथित तौर पर लाखों डॉलर के स्टॉक डंप किए. आइए जानते हैं कि कौन है अमृता अहूजा और उनका भारत से क्या कनेक्शन है.
बता दें कि हिंडनबर्ग ने कहा, “हमने करीब 2 सालों की पड़ताल के बाद यह पाया है कि ब्लॉक इंक ने सिस्टमैटिक रूप से उस डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है, जिसकी मदद करने का वह दावा करती है.” हिंडनबर्ग की तरफ से कंपनी पर निवेशकों को गुमराह करने, फ्रॉड करने, सरकार को धोखा देने और हेर-फेर समेत कई आरोप लगाए गए हैं.
कौन हैं अमृता आहूजा?
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, अमृता आहूजा के माता-पिता भारतीय अप्रवासी हैं, जो क्लीवलैंड उपनगर में एक डेकेयर सेंटर के मालिक हैं. 2000 में अमृता ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस इन इकोनॉमिक्स से डिग्री हासिल की. 2005 से 2007 तक उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की. अमृता आहूजा की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह पिछले 4 साल 3 महीने से ब्लॉक इंक के साथ हैं.
इससे पहले वह Airbnb, McKinsey & Company, डिज्नी जैसी कई बड़ी कंपनियों में काम चुकी हैं. अमृता ने फॉक्स में कार्यरथ होते हुए मशहूर मोबाइल गेम कैंडी क्रश, कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे कई फेमस गेम्स के डेवलपमेंट और मार्केटिंग पर भी काम किया है. स्क्वायर में अमृता आहूजा काम करने के दौरान, कंपनी ने छोटे व्यवसाय के ग्राहकों को ऑनलाइन स्टोरफ्रंट बनाने में मदद की. ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदल यातायात में कमी को पूरा किया जा सके. साल 2022 की फॉर्च्यून की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में अमृता आहूजा का नाम भी शामिल था.
.
Tags: Business news in hindi, Jack Dorsey, Twitter