एयर इंडिया को के कर्मचारियों के समूह ने सरकारी एयरलाइन कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली में हिस्सा लिया है.
नई दिल्ली. सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) 69 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में फंसी है. अब इसे बचाने के लिए एअर इंडिया के ही कर्मचारी (Air India Employees) आगे आए हैं. कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों के एक ग्रुप ने एअर इंडिया को खरीदने के लिए बोली में हिस्सा लिया है. एअर इंडिया के 209 कर्मचारियों के इस ग्रुप ने अमेरिका की एक प्राइवेट इक्विटी फर्म इंटरअप्स (Interups Inc) के साथ साझेदारी में सरकारी एयरलाइन में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगाई है. इंटरअप्स के चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद (Laxmi Prasad) ने इसकी पुष्टि की है.
पायलट-केबिन क्रू से जुड़े संगठनों ने दी बोली से दूर रहने की सलाह
एअर इंडिया के वरिष्ठ कर्मचारियों के ग्रुप में शामिल हर व्यक्ति बोली के लिए एक-एक लाख रुपये का योगदान देगा. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो देश के कॉरपोरेट इतिहास का यह पहला मामला होगा, जब किसी सरकारी कंपनी को उसके ही कर्मचारी खरीद लेंगे. हालांकि, पायलट और केबिन क्रू का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने अपने सदस्यों को कर्मचारी बोली में भाग नहीं लेने की सलाह दी है. बोली प्रक्रिया का नेतृत्व एअर इंडिया की कॉमर्शियल डायरेक्टर मीनाक्षी मलिक कर रही हैं. इनके मुताबिक, पुराने कर्मचारी पूरी तरह इस मुहिम में साथ देंगे. इस मुहिम में शामिल 200 से ज्यादा कर्मचारी एक-एक लाख रुपये जुटा रहे हैं. एअर इंडिया में कुल 14 हजार कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें- Burger King के शेयर में 125 फीसदी का उछाल, पहले ही दिन मालामाल हुए निवेशक, एक्सपर्ट्स से जानें बेचें या करें होल्ड
शॉटलिस्ट किए गए बिडर्स के नाम घोषित करने की तारीख बढ़ाई
एअर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा आज यानी 14 सितंबर को खत्म हो गई है. इस बीच खबरें आईं कि टाटा, अडानी और हिंदुजा ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इनमें से किसी ने भी ऐसा नहीं कहा है. बता दें कि सरकार ने एअर इंडिया के लिए बोली लगाने की समयसीमा नहीं बढ़ाई है. हालांकि, सरकार ने एअर इंडिया के लिए बोली लगाने वालों के लिए इन्टीमेशन तारीख को बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया है, जो पहले 29 दिसंबर तक थी. यह शॉर्टलिस्ट किए गए बोलीदाताओं के नामों की घोषणा की तारीख है. फिजिकल बिड 29 दिसंबर तक होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: गोल्ड के दाम में गिरावट का रुख जारी, चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट देखें नई कीमतें
सरकार बेच रही है एअर इंडिया में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी
सरकार ने इस एअर इंडिया में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. साथ ही एअर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड में भी एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी को बेचा जाएगा. एअर इंडिया एसएटीएस एयरपार्ट सविर्सिज प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. दीपम की ओर से एअर इंडिया के लिए रुचि जताने वाले दस्तावेज में 31 मार्च 2019 को एअर इंडिया पर कुल कर्ज 60,074 करोड़ रुपये बताया गया है. इसमें से इसके खरीदार को 23,286.5 करोड़ रुपये वहन करने होंगे, जबकि बाकी कर्ज को विशेष उद्देश्य के लिए बनाए गए एअर इंडिया एसेट होल्डिंग्स लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air india, Air India employees, Air India Sale, Business news in hindi, Central government
PHOTOS: मां का प्यार कभी नहीं बदलता, नवरात्रि पर पढ़िए जया किशोरी की मोटिवेशन बातें, बदल जाएगी जिंदगी
साउथ में नहीं जमा सिक्का, तो भोजपुरी स्टार का थामा हाथ, रातोंरात मिला फेम, अब रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
Rental Girlfriend: यहां पैसे लेकर गर्लफ्रेंड बन जाती हैं लड़कियां, खास मकसद से इन्हें हायर करते हैं लड़के!