होम /न्यूज /व्यवसाय /नहीं लिया है तो ले लीजिए होम इंश्योरेंस, घर में चोरी हो गई तो कंपनी करेगी भरपाई?

नहीं लिया है तो ले लीजिए होम इंश्योरेंस, घर में चोरी हो गई तो कंपनी करेगी भरपाई?

आप भी अपने घर का होम इंश्योरेंस करवा सकते हैं. (फोटो: न्यूज18)

आप भी अपने घर का होम इंश्योरेंस करवा सकते हैं. (फोटो: न्यूज18)

होम इंश्योरेंस लेने के कई फायदे हैं. यह प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी जैसी घटनाओं के कारण घर को होने वाले नुकसान के लिए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

होम इंश्योरेंस आपके घर को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करता है.
होम इंश्योरेंस में एड ऑन सुविधा के तहत फर्नीचर और अन्य प्रोडक्ट भी कवर करवा सकते हैं.
इस सुविधा का लाभ आपको तभी मिलता है जब आप रेगुलर इसके लिए प्रीमियम भरते हैं.

नई दिल्ली. हर कोई अपना घर बड़े जतन और सपनों के साथ बनाता है. उसे बनाने में आपकी बहुत सी पूंजी और मेहनत लगती है. ऐसे में उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता होना जायज है. इसके लिए आपको अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस जरूर कराना चाहिए. इससे प्राकृतिक आपदाओं सहित अन्य चीजों से होने वाले नुकसान की आर्थिक भरपाई करने में मदद मिलती है.

आपको बता दें कि एक होम इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ सहित चोरी होने और अन्य छोटी मोटी चीजों से होने वाले नुकसान की रिकवरी भी इंश्योरेंस के जरिए की जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि होम इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं.

ये भी पढ़ें – FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे स्माल फाइनेंस बैंक, निवेश करना कितना सही?

होम इंश्योरेंस लेना क्यों है जरूरी?
जिस तरह हम अपने व्हीकल का या खुद अपना इंश्योरेंस करवाते हैं उसी तरह घर का भी इंश्योरेंस होता है. जो घर को होने वाले नुकसान की भरपाई में आपकी मदद करता है. एक अच्छा होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदा से लेकर अन्य तरह के नुकसान को कवर कर सकता है. आपको इंश्योरेंस कंपनी की ओर से इस तरह के इंश्योरेंस पर आर्थिक सहायता दी जाती है. इस तरह के इंश्योरेंस को कोई भी ले सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको रेगुलर प्रीमियम भरना पड़ता है.

होम इंश्योरेंस लेने के क्या है फायदे?
जब आप अपने घर का इंश्योरेंस करवाते हैं तो यह आपके घर के साथ-साथ गैरेज, हॉल, परिसर आदि को भी कवर करता है. इसमें आप एड ऑन सुविधा के तहत फर्नीचर और अन्य प्रोडक्ट भी कवर करवा सकते हैं. होम इंश्योरेंस में आपको प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से अपने घर को सुरक्षित करने का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा अगर आपके घर में चोरी हो जाती है तो उसके नुकसान का भी कवर मिलता है. वहीं, कुछ बीमा पॉलिसीज घर से चोरी हुए सामान को भी कवर करती है.

यह मिलती है सुरक्षा
होम इंश्योरेंस के तहत आपके घर को आग लगने पर इंश्योरेंस, प्राकृतिक आपदा से नुकसान कवर के लिए इंश्योरेंस, किरायेदार के लिए इंश्योरेंस, मकान मालिक के लिए इंश्योरेंस घर में मौजूद सामान की सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस और घर की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए भी इंश्योरेंस कवर उपलब्‍ध करवाया जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इंश्योरेंस आपके घर में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई में काम आता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Home, Insurance, Insurance Policy, Life Insurance

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें