नई दिल्ली. पिछले साल बड़े शहरों में घरों की बिक्री 13% बढ़ी और घरों की कीमतों (Housing prices rise) में 3-7% तक का उछाल आया है. हालांकि इस वृद्धि के पीछे एक बड़ा कारण घर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले मैटिरियल जैसे कि सीमेंट और स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी भी है. सोमवार को एक इंडस्ट्री रिपोर्ट में ये आंकड़े निकलकर सामने आए हैं.
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम (PropTiger.com) की “रियल इनसाइट रेजिडेंशियल – सालाना राउंड-अप 2021” रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 2,05,936 घरों की बिक्री हुई है, जबकि उससे पिछले साल 1,82,639 घर की बिके थे. 2021 की दूसरी छमाही तक कोरोनावायरस महामारी की घातक दूसरी लहर के बाद, अन्य क्षेत्रों में आई रिकवरी के साथ ही हाउसिंग सेक्टर में भी अच्छे दिन लौट आए.
ये भी पढ़ें – छोटे निवेशक ध्यान दें: बाजार का Bottom पकड़ने की कोशिश न करें, जानिए कब करें निवेश
पिछले साल, भारत के आठ प्रमुख हाउसिंग मार्केट्स में 2,05,936 घर बेचे गए, जोकि 2020 में कुल बिक्री की तुलना में 13% अधिक है. अहमदाबाद और हैदराबाद में प्रॉपर्टी के दामों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया. यहां पर 2021 में 7% की वृद्धि हुई. बैंगुलरू में 6%, पुणे में 3%, और मुंबई में 4% तक कीमतें बढ़ गईं. चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में घरों की कीमतें 5% बढ़ी हैं.
बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई में घरों की सेल 25% अधिक हुई है. 2020 में 10,452 यूनिट्स के मुकाबले 2021 में 13,055 यूनिट्स बेची गईं. दिल्ली-एनसीआर में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 2020 में 17,789 यूनिट्स तो 2021 में 17,907 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
हैदराबाद में बिक्री काफी ज्यादा हुई है. यहां 36% वृद्धि दर्ज करते हुए बिक्री 16,400 से बढ़कर 22,239 यूनिट हो गई है. कोलकाला में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यहां 9,061 के मुकावले 9,896 घर बेचे गए हैं. महाराष्ट्र में हाउसिंग सेल 8% बढ़कर 58,556 यूनिट्स तक पहुंच गई है, जबकि 2020 में 54,237 यूनिट थी. पुणे में 2020 में 39,086 यूनिट्स के मुकाबले 2021 में 42,425 यूनिट्स बेची गईं.
ये भी पढ़ें – इंसान को मोटा बनाने वाले प्रॉडक्ट्स पर ज्यादा टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार
लाइवमिंट ने एक्सिस ईकॉर्प के सीईओ और डायरेक्टर आदित्य कुशवाहा के हवाले से लिखा- 2022 में भी हमें अच्छी संभावनाएं नजर आती हैं क्योंकि आरबीआई द्वारा कम ब्याज दरों के साथ सरकार की पॉलिसी काफी सहायक है. हम आने वाले समय को लेकर आशावादी हैं और सैंकडरी हाउसिंग और लग्जरी सेग्मेंट में काफी मांग है. वर्तमान गति को देखते हुए, हम दार्जिलिंग में 100 करोड़ की परियोजनाओं सहित इसी तिहामी में कई नई परियोजनाओं को शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Housing project groups, Property