आपका पैन कार्ड Aadhaar से लिंक है या नहीं? बस 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस, फटाफट करें चेक

आज PAN को Aadhaar से करा लें लिंक
PAN-Aadhaar Linking: क्या आपका पैन कार्ड (Pan card)आधार कार्ड से लिंक है? अगर आपने अपने PAN-Aadhar कार्ड को लिंक तो कर लिया है लेकिन आप जानना चाहते हैं कि ये लिंक हुआ है या नहीं. आयकर विभाग (Income Tax Department) नागरिकों को सुविधा देता है कि वे PAN और आधार की लिंकिंग का स्टेटस चेक कर सकें.
- News18Hindi
- Last Updated: April 8, 2021, 5:44 AM IST
नई दिल्ली. क्या आपका पैन कार्ड (Pan card)आधार कार्ड से लिंक है? अगर आपने अपने PAN-Aadhar कार्ड को लिंक तो कर लिया है लेकिन आप जानना चाहते हैं कि ये लिंक हुआ है या नहीं. आयकर विभाग (Income Tax Department) नागरिकों को सुविधा देता है कि वे PAN और आधार की लिंकिंग का स्टेटस चेक कर सकें. इसके लिए काफी आसान तरीका हम यहां बता रहे हैं-
ये है आसान प्रोसेस?
इनकम टैक्स की वेबसाइट के जरिए पता कर सकते हैं कि आपका पैनआधार से लिंक है या नहीं. इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं. आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर एंटर करें. आधार कार्ड में सिर्फ जन्म की साल मेंशन होने पर स्क्वायर टिक करें. अब कैप्चा कोड एंटर करें.अब Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें. आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.
SMS भेजकर पैन को आधार से लिंक करने का तरीकाइसके लिए आपको अपने फोन पर टाइप करना होगा- UIDPAN इसके बाद 12 अंकों वाला Aadhaar नंबर लिखें और फिर 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें. अब स्टेप 1 में बताया गया मेसेज 567678 या 56161 पर भेज दें.
ये भी पढ़ें- ICICI Bank दे रहा सस्ते में खरीदारी का मौका! ज्वेलरी पर 10,000 तो इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर 20,000 की होगी बचत
निष्क्रिए पैन को कैसे करें ऑपरेटिव
आपको बता दें निष्क्रिय PAN कार्ड को ऑपरेटिव किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक SMS करना होगा. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 12 अंकों वाला PAN नंबर एंटर करने के बाद स्पेस देकर 10 अंकों वाला Aadhaar नंबर एंटर करना होगा और 567678 or 56161 पर SMS करना होगा.
ये भी पढ़ें- Gold में इन 3 तरीकों से करेंगे निवेश तो होगा तगड़ा मुनाफा, ये ऑप्शन सबसे बेहतर, जानें कितना होगा फायदा?
ऐसे चेक करें पैन आधार से लिंक है या नहीं
>> इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
>> क्विक लिंक टैब पर लिंक आधार पर जाएं और अपना स्टेटस चेक करें.
>> स्टेटस चेक करने के लिए आधार और पैन कार्ड की जानकारी भरें.
>> अब व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें.
>> अब आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं.
SMS से पता करें
आप एसएमएस के जरिए भी अपने पैन आधार का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा. आपको UIDPAN 12 अंकों का आधार नंबर 10 अंकों का पैन नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा.
ये है आसान प्रोसेस?
इनकम टैक्स की वेबसाइट के जरिए पता कर सकते हैं कि आपका पैनआधार से लिंक है या नहीं. इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं. आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर एंटर करें. आधार कार्ड में सिर्फ जन्म की साल मेंशन होने पर स्क्वायर टिक करें. अब कैप्चा कोड एंटर करें.अब Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें. आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- ICICI Bank दे रहा सस्ते में खरीदारी का मौका! ज्वेलरी पर 10,000 तो इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर 20,000 की होगी बचत
निष्क्रिए पैन को कैसे करें ऑपरेटिव
आपको बता दें निष्क्रिय PAN कार्ड को ऑपरेटिव किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक SMS करना होगा. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 12 अंकों वाला PAN नंबर एंटर करने के बाद स्पेस देकर 10 अंकों वाला Aadhaar नंबर एंटर करना होगा और 567678 or 56161 पर SMS करना होगा.
ये भी पढ़ें- Gold में इन 3 तरीकों से करेंगे निवेश तो होगा तगड़ा मुनाफा, ये ऑप्शन सबसे बेहतर, जानें कितना होगा फायदा?
ऐसे चेक करें पैन आधार से लिंक है या नहीं
>> इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
>> क्विक लिंक टैब पर लिंक आधार पर जाएं और अपना स्टेटस चेक करें.
>> स्टेटस चेक करने के लिए आधार और पैन कार्ड की जानकारी भरें.
>> अब व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें.
>> अब आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं.
SMS से पता करें
आप एसएमएस के जरिए भी अपने पैन आधार का स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको 567678 या 56161 इन दो में से एक नंबर पर SMS करना होगा. आपको UIDPAN 12 अंकों का आधार नंबर 10 अंकों का पैन नंबर लिख कर एसएमएस करना होगा.