होम /न्यूज /व्यवसाय /कोरोना के चलते बंद हो रहे बैंक, लेकिन आप ऑनलाइन कर सकते हैं सबकुछ, जानिए तरीके

कोरोना के चलते बंद हो रहे बैंक, लेकिन आप ऑनलाइन कर सकते हैं सबकुछ, जानिए तरीके

कोरोना की वजह से बैंक शाखाओं को बंद किया जा रहा है और आने वाले दिनों में ज्यादा ब्रांचेज़ बंद हो सकती हैं.

कोरोना की वजह से बैंक शाखाओं को बंद किया जा रहा है और आने वाले दिनों में ज्यादा ब्रांचेज़ बंद हो सकती हैं.

कोविड-19 के कारण Netbanking एक सुविधा से ज्‍यादा आवश्‍यकता हो गई है. लगभग हर बैंक की अधिकतर सेवायें अब इंटरनेट बैंकिंग ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली . कोविड-19 के बढ़ते केसों की वजह से अब एक बार फिर बैंक आदि जरूरी सेवाओं के बंद होने की नौबत आ खड़ी हुई है. ICICI Bank ने नई दिल्‍ली के इंद्रापुरम स्थित अपनी शाखा को बंद कर दिया है. आने वाले दिनों में अन्‍य बैंकों द्वारा भी अपनी शाखाएं बंद करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता.

    अगर ऐसी स्थिति आती है तो कस्‍टमर्स को घबराने की आवश्‍यकता नहीं है. आज के डिजिटल युग में लगभग हर बैंक अधिकतर सेवाओं का उपयोग कस्‍टमर्स ऑनलाइन ही बिना बैंक जाए उठा सकते हैं. बात अगर हम ICICI Bank की करें तो मोबाइल बैंकिग के जरिए ही इसकी 270+ सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं. इसी तरह नेट बैकिंग की सहायता से 300 से ज्‍यादा सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है. आईसीआईसीआई की तरह अन्‍य बैंक भी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें : साल 2022 में कौन से सेक्टर दे सकते हैं मोटा रिटर्न, पैसा लगाने से पहले समझिए गुणा-गणित

    तो आइये हम जानते हैं कि हम इस महामारी के दौर में किन जरूरी सेवाओं को बिना बैंक जाए इंटरनेट बैकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सहायता से प्राप्‍त कर सकते हैं.

    अकाउंट ओपन करें (Account opening )

    इंटरनेट बैंकिंग के माध्‍यम से आप बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हो. आपको अपने डाक्‍यूमेंट लेकर बैंक शाखा में जाने की आवश्‍यकता नहीं है. ऑनलाइन ही आपसे बैंक कागजात लेकर खाता खोल देगा.

    मनी ट्रांसफर (Money transfer)

    इंटरनेट बैंकिंग आपको ऐसे माहौल में लेन-देन की आसानी और सुविधा प्रदान करती है, जिसमें आप सबसे अधिक सहज महसूस करते हैं। इंटरनेट बैंकिग में आप कई तरीकों से मनी ट्रांसफर बिना बैंक ब्रांच जाए कर सकते हैं.

    रिचार्ज और बिल पे (Recharge & Utility payment)

    बिल चाहें बिजली का हो या पानी का. रिचार्ज चाहें आपको मोबाइल करना हो या डिश टीवी. सब तरह के बिल पे और रिचार्ज आप घर बैठे नेट बैंकिंग से कर सकते हैं.

    लोन की किस्‍तें (loan installment payment )

    चाहें आपको लोन की किस्‍तें भरती हो या फिर कोई ईएमआई पे करनी हो, ये सब काम आप इंटरनेट बैंकिंग से आसानी से कर सकते हैं. खास बात यह है कि बैंक भले ही बंद क्‍यों न हो आप फिर भी ये काम कर सकते हो.

    इंश्योरेंस लीजिए या किस्‍त भरिये (Buy insurance online)

    अगर कोविड- 19 के कारण बैंक और अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थान बंद हो जाते हैं और आपको इंश्‍यारेंस पॉलिसी खरीदनी है या उसकी किस्‍त भरनी है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट बैंकिंग से यह काम भी चुटकियो में हो जाएगा.

    ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों को दोहरा झटका! IndiGo ने कुछ रूट्स पर घटाईं फ्लाइट्स, हवाई किराये में भी हो सकती है बढ़ोतरी

    टैक्स भुगतान (tax payment)

    अगर आपको जीएसटी या कोई और टैक्‍स भरना है तो इंटरनेट बैंकिंग के रहते कार्यालयों के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं है. ये काम आप इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर घर बैठे कर सकते हैं.

    Tags: ICICI bank, Mobile banking

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें