होम /न्यूज /व्यवसाय /कंपनी आपके अकाउंट में डाल रही है PF का पैसा या नहीं? फ्री में इन 4 आसान तरीकों से करें पता

कंपनी आपके अकाउंट में डाल रही है PF का पैसा या नहीं? फ्री में इन 4 आसान तरीकों से करें पता

पीएफ बैलेंस आप कई तरीकों से चेक कर सकते हैं. (Image : Canva)

पीएफ बैलेंस आप कई तरीकों से चेक कर सकते हैं. (Image : Canva)

How To Check PF Balance- पीएफ अकाउंट होल्‍डर रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्‍ड कॉल करके या एसएमएस से बैलेंस की जानकारी ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ईपीएफओ 4 तरीकों से पीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है.
कई बार कुछ कंपनियां पीएफ का पैसा खाते में नहीं डालती है.
इसलिए पीएफ बैलेंस को समय-समय पर चेक करना जरूरी है.

How To Check PF Balance : अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization-EPFO) के पास आपका भी अकाउंट होगा. जिस कंपनी में 20 या उससे ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, उनका ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होता है. आपकी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी ईपीएफओ में जमा होता है. इतनी ही राशि कंपनी की ओर से भी डिपॉजिट की जाती है. आपके पीएफ का पैसा ईपीएफओ में जमा करवाने की जिम्मेदारी आपकी कंपनी की होती है. लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कई कंपनियां कर्मचारी के पीएफ का पैसा जमा नहीं करवाती है.

इसलिए जिस भी कर्मचारी का पीएफ कट रहा है, उसे हमेशा यह चेक करते रहना चाहिए कि कंपनी पीएफ अकाउंट में पैसे जमा करा रही है या नहीं. पीएफ बैलेंस चेक करना कोई बड़ा और मुश्किल काम नहीं है. ईपीएफओ (EPFO) के सदस्य घर बैठे अपने पीएफ के बैलेंस (PF Bance) की जांच कर सकते हैं. ईपीएफओ चार तरीकों से पीएफ बैलेंस जानने की सुविधा सब्‍सक्राइबर को मुहैया करा रहा है.

ये भी पढ़ें-  LIC की ये पॉलिसी बना देगी करोड़पति, सिर्फ 1597 रुपये का निवेश, 93 लाख का रिटर्न, 3 दिन बाद हो जाएगी बंद

ऑनलाइन चेक करें पीएफ बैलेंस (Check PF Balance Online)
इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर लॉगइन करना होगा. इसके लिए अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद e-Passbook पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. अब मेंबर आईडी खोलें. इसके बाद आप अपना EPF Balance चेक कर पाएंगे.

उमंग ऐप की लें मदद 
अपने मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड करें. ऐप में EPFO पर क्लिक करें. इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें. इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को निर्धारित स्‍थान पर दर्ज करके आप पीएफ बैलेंस चैक कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल कर लगाएं पता
आप अपने फोन से मिस्‍ड कॉल करके भी पीएफ में कंपनी ने पैसा जमा कराए हैं या नहीं, यह जान सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्‍ट्रर्ड होना चाहिए. मिस्‍ड कॉल से बैलेंस की जानकारी पाने के लिए पीएफ सब्‍सक्राइबर को रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी है. इसके कुछ देर बाद एसएमएस से खाते की जानकारी आपके मोबाइल पर आ जाएगी.

SMS से जानें खाते का हाल
एसएमएस से पीएफ बैलेंस जानने के लिए EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस करें. इसके लिए EPFO UAN LAN (भाषा) टाइप करना होगा. अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखें. हिंदी में जानकारी के लिए LAN की जगह HIN लिखें. हिंदी में अकाउंट की जानकारी लेने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर इसे 7738299899 नंबर भेज दें. पीएफ बैलेंस का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

Tags: Business news in hindi, EPF, Epfo, Personal finance, PF account, PF balance

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें