होम /न्यूज /व्यवसाय /Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना है मुश्किल? जानिए ड्यूज को EMI में कैसे बदलें

Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना है मुश्किल? जानिए ड्यूज को EMI में कैसे बदलें

देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.

देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.

अगर आप एक बार में अपने क्रेडिट कार्ड के ड्यूज का भुगतान नहीं कर सकते हैं, तो अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क कर सकते ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. देश में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बढ़ रहा है. अगर आप समझदारी से इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह लाभदायक होता है. हालांकि इसका का गैर-जिम्मेदाराना उपयोग करने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. कई बार पैसे की तंगी के चलते क्रेडिट कार्ड का बिल (Credit Card Bill) चुकाने के लिए बैंक अकाउंट में पैसे नहीं बचे होते हैं. समय पर बिल नहीं चुकाने के कारण ज्यादा ब्याज और लेट पेमेंट जुर्माना देना पड़ता है.

एक्सपर्ट्स आपके क्रेडिट कार्ड के सभी ड्यूज को ड्यू डेट से पहले एक बार में चुकाने की सलाह देते हैं क्योंकि अधिकांश क्रेडिट कार्डों की ब्याज दरें सालाना 36 फीसदी तक पहुंच सकती हैं. दूसरी ओर, अगर आप एक बार में अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं, तो आपके पास बड़ी खरीदारी को ईएमआई में चुकाने का विकल्प होता है.

ये भी पढ़ें- सैमसंग प्रोडक्ट के हैं दीवाने, इस क्रेडिट कार्ड से हमेशा मिलेगा 10% कैशबैक, EMI ट्रांजैक्शन पर भी होगा फायदा

क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क कर ड्यूज को ईएमआई में बदलने का अनुरोध
क्रेडिट कार्ड कंपनियां अक्सर कार्डधारकों को अपनी बकाया रकम को ईएमआई में बदलने की सुविधा देते हैं. आप क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क कर अपने ड्यूज को ईएमआई में बदलने का अनुरोध करें. आप ऐसा अपने बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल के जरिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा कई बैंक या कार्ड कंपनियां किसी खास ब्रैंड के साथ ईएमआई की सुविधा देते हैं.

ये भी पढ़ें- चाय-कॉफी, खाना, अनलिमिटेड WiFi और आराम, रेलवे स्टेशनों में फ्री में मिलेगा सब, पर दिखाने होंगे ये क्रेडिट कार्ड!

क्रेडिट लिमिट हो जाती है ब्लॉक
जब आप ईएमआई का ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपके कार्ड पर क्रेडिट लिमिट को बकाया ड्यू राशि तक ब्लॉक कर दिया जाता है और आपके ईएमआई पेमेंट के मुताबिक ही धीरे-धीरे उसे अनब्लॉक किया जाता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Credit card, Credit card limit

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें