देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.
नई दिल्ली. देश में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बढ़ रहा है. अगर आप समझदारी से इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह लाभदायक होता है. हालांकि इसका का गैर-जिम्मेदाराना उपयोग करने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. कई बार पैसे की तंगी के चलते क्रेडिट कार्ड का बिल (Credit Card Bill) चुकाने के लिए बैंक अकाउंट में पैसे नहीं बचे होते हैं. समय पर बिल नहीं चुकाने के कारण ज्यादा ब्याज और लेट पेमेंट जुर्माना देना पड़ता है.
एक्सपर्ट्स आपके क्रेडिट कार्ड के सभी ड्यूज को ड्यू डेट से पहले एक बार में चुकाने की सलाह देते हैं क्योंकि अधिकांश क्रेडिट कार्डों की ब्याज दरें सालाना 36 फीसदी तक पहुंच सकती हैं. दूसरी ओर, अगर आप एक बार में अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं, तो आपके पास बड़ी खरीदारी को ईएमआई में चुकाने का विकल्प होता है.
क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क कर ड्यूज को ईएमआई में बदलने का अनुरोध
क्रेडिट कार्ड कंपनियां अक्सर कार्डधारकों को अपनी बकाया रकम को ईएमआई में बदलने की सुविधा देते हैं. आप क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क कर अपने ड्यूज को ईएमआई में बदलने का अनुरोध करें. आप ऐसा अपने बैंक के नेटबैंकिंग पोर्टल के जरिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा कई बैंक या कार्ड कंपनियां किसी खास ब्रैंड के साथ ईएमआई की सुविधा देते हैं.
क्रेडिट लिमिट हो जाती है ब्लॉक
जब आप ईएमआई का ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपके कार्ड पर क्रेडिट लिमिट को बकाया ड्यू राशि तक ब्लॉक कर दिया जाता है और आपके ईएमआई पेमेंट के मुताबिक ही धीरे-धीरे उसे अनब्लॉक किया जाता है.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Credit card, Credit card limit
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था