होम /न्यूज /व्यवसाय /WhatsApp Polls: वॉट्सऐप पर आसानी से क्रिएट करें पोल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

WhatsApp Polls: वॉट्सऐप पर आसानी से क्रिएट करें पोल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ दिया है, जिसकी मदद से आप वोटिंग करा सकते हैं. (फाइल फोटो)

वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ दिया है, जिसकी मदद से आप वोटिंग करा सकते हैं. (फाइल फोटो)

WhatsApp Polls Feature: वॉट्सऐप का पोल्स फीचर यूजर को आंसर के लिए अधिकतम 12 ऑप्शन के साथ पोल क्रिएट करने की सुविधा देता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हाल ही में वॉट्सऐप ने पोल्स फीचर पेश किया है.
फिलहाल यह सुविधा केवल मोबाइल ऐप के लिए उपलब्ध
फिलहाल यूजर्स 12 रिस्पॉन्स डाल सकते हैं.

नई दिल्ली. वॉट्सऐप दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर और मजेदार बनाने के लिए अपडेट जारी करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पोल क्रिएट करने की सुविधा (WhatsApp Polls Feature) शुरू की है.

यह सुविधा पर्सनल और साथ ही ग्रुप चैट में काम करती है. फिलहाल यह सुविधा केवल मोबाइल ऐप के लिए उपलब्ध है और वॉट्सऐप वेब पर जल्द ही उपलब्ध होगी

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर Status लगाने के शौकीन यूज़र्स के लिए आया ये खास फीचर, फोटो में देखें कैसे करेगा काम

पोल क्रिएट करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
>> अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपन करें.
>> उसके बाद मैसेज बार पर राइट साइड में आ रहे अटैच फाइल के आइकन पर क्लिक कर दें.
>> आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे. उसमें से Poll पर क्लिक करें.
>> अब आपको अपना सवाल लिखना होगा. फिर नीचे रिस्पॉन्स ऐड करने होंगे. फिलहाल आप 12 रिस्पॉन्स डाल सकते हैं.
>> इसके बाद नीचे आ रहे Send बटन पर क्लिक कर दें.

ये भी पढ़ें- क्या है WhatsApp का Create Call Link फीचर और इससे यूज़र्स को क्या होगा फायदा?

पोल क्रिएट करने के लिएआईफोन यूजर्स फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
>> अपने iPhone में वॉट्सऐप ओपन करें.
>> मैसेज बार के लेफ्ट साइड में आ रहे प्लस आइकन पर क्लिक करें
>> उसके बाद एंड्रॉयड फोन की तरह सवाल और रिस्पॉन्स ऐड करें.
>> राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे Send बटन पर क्लिक कर दें.
>> इस तरह आप आसानी से वॉट्सऐप पर पोल क्रिएट कर पाएंगे.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें