सावधान! फिर पकड़े गए 2000 रुपये के 2 करोड़ नकली नोट, ऐसे चेक करें जेब में रखा अपना नोट
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2000 रुपये के नकली नोटों की एक खेप बरामद की है. पुलिस के कब्जे में आए बिल्कुल असली दिखने वाले ये दो-दो हजार के नोट नकली हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2018, 1:01 PM IST
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2000 रुपये के नकली नोटों की एक खेप बरामद की है. पुलिस के कब्जे में आए बिल्कुल असली दिखने वाले ये दो-दो हजार के नोट जाली हैं. इन नोटों की कुल कीमत 1.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बैंकों से मिलने वाले नोट जाली होने की आशंका बिल्कुल नहीं है. लेकिन बाजार में चलन में मौजूद नए नोटों के क्लोन जरूर हो सकते हैं. ऐसे में आपको नए नोटों की पहचान होना जरूरी है.
ऐसे पहचानें 2000 के असली नोट
>> नोट को लाइट के सामने रखने पर 2000 लिखा दिखेगा.
>> आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर 2000 लिखा दिखेगा.(ये भी पढ़ें-नए साल में आपको पड़ेगी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरूरत, जानें क्यों?)

ये भी पढ़ें-सिर्फ 200 रुपये में यहां खोलें खाता, बैंक से जल्दी दोगुना हो जाएगा पैसा
>> देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा. सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
>> छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है.
>> सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रेड का कलर हरे से नीला हो जाता है.
>> गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है.
>> यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.
>> ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
>> यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
>> दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.
दृष्टिहीनों के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से अंकित हैं.
ऐसे पहचानें 2000 के असली नोट
>> नोट को लाइट के सामने रखने पर 2000 लिखा दिखेगा.
>> आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर 2000 लिखा दिखेगा.(ये भी पढ़ें-नए साल में आपको पड़ेगी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरूरत, जानें क्यों?)

ये भी पढ़ें-सिर्फ 200 रुपये में यहां खोलें खाता, बैंक से जल्दी दोगुना हो जाएगा पैसा
>> देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा. सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
>> छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है.
>> सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रेड का कलर हरे से नीला हो जाता है.
>> गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है.
>> यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.
>> ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
>> यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
>> दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.
दृष्टिहीनों के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से अंकित हैं.