होम /न्यूज /व्यवसाय /Aadhaar बनवाने और अपडेट करने का तरीका हुआ आसान, जानें पूरी प्रक्रिया?

Aadhaar बनवाने और अपडेट करने का तरीका हुआ आसान, जानें पूरी प्रक्रिया?

आधार कार्ड

आधार कार्ड

अगर आपने नया आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए अप्लाई किया है या कोई जानकारी अपडेट करने के लिए अप्लाई किया है और ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    आज आधार (Aadhaar) हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. लेकिन अभी ऐसे कई लोग हैं जिनके पास या तो आधार नहीं है और अगर है तो कईयों के आधार में जानकारी गलत है. ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट (Update) कराना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर आपने नया आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए अप्लाई किया है या इसकी डिटेल्स अपडेट कराने के लिए अप्लाई किया है और आप जानना चाहते हैं की ये प्रॉसेस कहां तक पहुंचा है तो यह चेक करना संभव है. स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है.

    UIDAI के FAQ में दी गई जानकारी के मुताबिक, आधार के लिए अप्लाई/इनरॉल (Apply/Enroll) करने के बाद इसके बनने में 90 दिन का वक्त लगता है. इस बीच UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार स्टेटस (Aadhaar Status) चेक  किया जा सकता है. ऐसा अपडेशन के मामले में भी है. हालांकि इसके लिए आपके पास आधार के लिए अप्लाई करते वक्त आधार सेंटर से मिली इनरॉलमेंट स्लिप होनी चाहिए.

    ये भी पढ़ें: 10 सरकारी बैंकों का विलय, यहां आपका अकाउंट है तो ये होगा असर

    ये है प्रॉसेस
    >> सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
    >> ‘माय आधार’ सेक्शन में ‘चेक आधार स्टेटस’ पर क्लिक करें.
    अब निर्धारित स्पेस में इनरॉलमेंट नंबर डालें. यह 14 अंकों का होता है और इनरॉलमेंट स्लिप के टॉप पर होता है. साथ में इनरॉलमेंट का दिन और समय भी रहता है. ये दोनों मिलकर इनरॉलमेंट आईडी बनाते हैं.
    >> इनरॉलमेंट नंबर/आईडी डालने के बाद कैप्चा कोड डालें.
    >> चेक स्टेटस पर क्लिक करें.
    >> अगर आपका आधार प्रॉसेस में है तो इसका मैसेज शो होगा. अगर बन गया है तो बन जाने का मैसेज शो होगा. अगर आपने आधार बनवाने के वक्त मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया है तो आधार बनने के बाद UIDAI की ओर से आपको मैसेज भेजा जाता है. आप चाहें तो वेबसाइट से इस डाउनलोड कर सकते हैं.

    इस प्रोसेस से भी कर सकते हैं स्टेटस चेक
    वेबसाइट के अलावा UIDAI हेल्पलाइन पर कॉल करके भी आधार स्टेटस जाना जा सकता है. UIDAI की हेल्पलाइन 1947 है. अपनी इनरोलमेंट आईडी तैयार रखें और हेल्पलाइन पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन करते रहें. आधार जनरेट हो जाने पर हेल्पलाइन आधार नंबर लिख लेने की सहूलियत देती है. आधार नंबर लिख लेने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! सितंबर महीने में इतने दिन रहेंगी बैंकों में छुट्टियां, यहां देखें RBI की ओर से जारी लिस्ट

    इनरॉलमेंट स्लिप खो गई है तो ये तरीका अपनाएं
    अगर आपकी आधार इनरॉलमेंट स्लिप खो गई है तो इन स्टेप्स में आप इसे दोबारा पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर होना चाहिए.
    >> uidai.gov.in पर जाकर आधार इनरॉलमेंट सेक्‍शन में >> ‘Retrieve Lost UID/EID’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
    >> इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आधार नंबर (UID) या इनरॉलमेंट नंबर (EID) में से किसी एक पर क्लिक करें.
    >> निर्धारित स्‍पेस में अपना नाम, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर या फिर रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी व सिक्‍योरिटी कोड डालें.
    >> सिक्‍योरिटी कोड डालने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर एक OTP आएगा. इसे निर्धारित स्‍पेस में डालें.
    >> OTP डालने के बाद उसे वेरिफाई करना होगा.
    वेरिफिकेशन हो जाने पर आपको इनरॉलमेंट नंबर फोन या ईमेल पर मिल जाएगा.
    >> UIDAI के ट्वीट में यह भी मेंशन है कि अगर किसी की इनरॉलमेंट/अपडेट स्लिप खो जाए तो वह 1947 पर कॉल कर डिटेल्स वापस पा सकता है.

    Tags: Aadhaar Card, Aadhaar Data, Aadhaar number, Aadhaar update

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें