देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.
नई दिल्ली. कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास पैसे की तंगी रहती है. क्रेडिट कार्ड (Credit card) का बिल चुकाने के लिए बैंक अकाउंट में पैसे नहीं बचे होते हैं. ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि क्या एक हम क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट से चुका सकते हैं. इसका जवाब है- हां. बैलेंस ट्रांसफर समेत कुछ तरीकों से हम एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं.
कई बैंक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) सुविधा का ऑप्शन देते हैं. इसका मतलब है कि एक कार्ड से खर्च की गई रकम को अन्य कार्ड पर ट्रांसफर करने की अनुमति देना. बैलेंस ट्रांसफर के लिए एक क्रेडिट कार्ड से पैसे लिए जाते हैं और उसे दूसरे कार्ड में भेज दिया जाता है. इसके लिए जरूरी है कि दूसरे कार्ड की क्रेडिट लिमिट खर्च की गई राशि से अधिक हो. जिस बैंक के कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर का पैसा लेते हैं, वह बैंक आपसे जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस वसूलता है. इस सुविधा में क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बकाये का भुगतान करने के लिए फिर से एक बफर पीरियड मिल जाता है जिसके लिए उन्हें कोई ब्याज नहीं चुकाना पड़ता.
कैश एडवांस
अगर बैलेंस ट्रांसफर आपके लिए कोई विकल्प नहीं है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कैश में कर सकते हैं. इसके लिए कैश एडवांस (Cash Advance) का विकल्प अपना सकते हैं. कैश एडवांस आपातकालीन स्थिति में आपके काम आ सकता है लेकिन आपको इस पर चार्ज भी देना होता है. कैश एडवांस में आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
E-wallets के जरिए क्रेडिट कार्ड का पेमेंट
ई-वॉलेट के जरिए क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड के जरिए ई-वॉलेट में पैसा डाल सकते है और बाद में इसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. फिर क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं. यह तरीका एटीएम से पैसे निकालने के पिछले तरीके का एक डिजिटल वर्जन है. इसका लाभ है कि आपको एटीएम नहीं जाना है और क्रेडिट कार्ड से कैश निकालकर बैंक खाते में जमा नहीं करना होगा. इस प्रक्रिया में भी आपको ई-वॉलेट के हिसाब से चार्ज देना होता है.
.
Tags: Credit card, Credit card limit, Loans against credit card