होम /न्यूज /व्यवसाय /तेजी से बढ़ रहे ब्याज ने महंगा कर दिया है लोन? ऐसे करें EMI मैनेज, बचेगा पैसा और जल्द खत्म होगा कर्ज

तेजी से बढ़ रहे ब्याज ने महंगा कर दिया है लोन? ऐसे करें EMI मैनेज, बचेगा पैसा और जल्द खत्म होगा कर्ज

कैसे मैनेज करें होम लोन पर बढ़ते ब्याज का बोझ. (न्यूज18)

कैसे मैनेज करें होम लोन पर बढ़ते ब्याज का बोझ. (न्यूज18)

Home Loan: आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाकर हर तरह के लोन को भी महंगा कर दिया है. इससे आम लोगों की जेब पर सीधे असर हो रहा है औ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कई बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें 8.5 फीसदी से ऊपर गईं.
EMI में बदलाव न कर टेनोर बढ़ाने से ओवरऑल ब्याज बहुत बढ़ेगा.
आप इन 3 टिप्स का इस्तेमाल कर कुछ हद तक ब्याज का बोझ घटा सकते हैं.

नई दिल्ली. आरबीआई ने पिछली 5 बार से रेपो रेट को लगातार बढ़ाते हुए इसे 6.25 फीसदी तक पहुंचा दिया है. मई 2022 में रेपो रेट 4.30 फीसदी थी और दिसंबर 2022 तक इसमें 2.25 फीसदी का इजाफा हो गया है. इसका सीधा असर बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ा है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंकों के होम लोन की ब्याज दरें अब कई जगह 8.5 फीसदी से ऊपर जा चुकी हैं. ऐसे में खरीदारों के लिए बढ़ी हुई ब्याज दरों को मैनेज कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है.

एक्सपर्ट मानते हैं की कर्जदार EMI में वृद्धि को रोकने के लिए टेनोर आगे बढ़ाते हैं तो उनका कुल ब्याज काफी अधिक हो जाएगा. वही अगर EMI में वृद्धि करते हैं तो उनपर अतिरिक्त मासिक बोझ बढ़ जाएगा. इससे हर महीने उनके जेब पर भारी वजन पड़ेगा. ऐसे में कर्जधारकों को क्या करना चाहिए यह एक्सपर्ट से समझने की कोशिश करते हैं. मिंट में छपे एक लेख में सीए मनीष पी. हिंजर बताते हैं कि कैसे बड़ी हुई EMI को कुछ कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एफडी पर मिल रहा 7.85% का ब्याज, जानिए 7 दिन से 61 महीने तक का रिटर्न

अतिरिक्त EMI का भुगतान करें
वे कहते हैं कि कर्जधारकों को हर साल एक अतिरिक्त ईएमआई का भुगतान करना चाहिए. इसे उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए किसी ने ₹50 लाख का लोन 20 साल के लिए लिया है जिस पर वह 8.30 फीसदी का ब्याज दे रहा है. ऐसे में उसकी EMI 43391 होगी. अगर वह हर साल एक अतिरिक्त ईएमआई देते हैं तो पूरे टेनोर में ब्याज पर 10 लाख रुपए से अधिक बचा लेंगे. इसके अलावा लोन की अवधि में भी 3 साल की कमी आएगी.

हर साल 5 फीसदी बढ़ाएं EMI
आपकी सैलरी में हर साल जैसे इंक्रीमेंट होता है उसी तरह ईएमआई में भी हर साल 5 फीसदी का इंक्रीमेंट करें. यह लंबी अवधि में आपको ब्याज पर 19.30 लाख रुपए तक बचाने में मदद करेगा और आप का टेनोर भी 7.30 साल कम हो जाएगा.

बोनस और इन्सेंटिव का इस्तेमाल करें
एक्सपर्ट्स के अनुसार, आपको कंपनी से सालाना तौर पर मिलने वाले इन्सेंटिव व बोनस को लोन का अतिरिक्त रीपेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप हर साल ₹1 लाख का भी अतिरिक्त रीपेमेंट करते हैं तो आप ब्याज दर पर 18.5 लाख रुपए बचाएंगे और आप का टेनोर करीबन 6 साल कम हो जाएगा.

Tags: Bank Loan, Business news in hindi, Home loan EMI, Interest Rates, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें