नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों की सुविधा के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज शुरू की है. इस रसिस के तहत ग्राहक अपने बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं. अगर ग्राहकों को नकदी की आपात जरूर होती है, तो बैंक ग्राहकों को घर पर भी नकदी डिलीवर करने को तैयार है. इसके अलावा बुजुर्ग लोग अपना लाइफ सर्टिफिकेट भी घर बैठे ही जमा कर सकते हैं. एसबीआई ग्राहक कुछ चुनिंदा ब्राचों पर ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन…
बैंक की इस सर्विस के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं
>> कैश का लेन-देन
>> चेक पिकअप (एक रिक्वेस्ट में अधिकतम दो)
>> चेक रिक्विजिशन स्लिप पिकअप
>> फॉर्म 15H पिकअप
>> ड्राफ्ट्स की डिलीवरी (बैंक ड्राफ्ट घर पर पहुंचाएगा)
>> टर्म डिपॉजिट एडवाइस/ अकाउंट स्टेटमेंट की डिलीवरी
>> लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप
>> केवाईसी डॉक्यूमेंट्स पिकअप
>> एक दिन में न्यूनतम 1000 – 20000 रुपये तक डिपॉजिट और निकाले किया जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा बैन, अपनी डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी में सरकार
ऐसे करें डोरस्टैप बैंकिंग के लिए अप्लाई
>> SBI की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज को मोबाइल ऐप योनो, वेब पोर्टल और कॉल सेंटर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.
>> इसके अलावा कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल की जा सकती है.
>> SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं.
>> इसके अलावा ग्राहक अपनी होम ब्रांच में भी संपर्क कर सकता है.
ये भी पढ़ें: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, 39.8 करोड़ डॉलर बढ़ा स्वर्ण भंडार
इन लोगों को मिलेगा लाभ
>> 70 साल से अधिक उम्र हो और शारीरिक रूप से सक्षम न हों.
>> केवाईसी पूरी हो.
>> खाते के साथ वैध मोबाइल नंबर लिंक्ड हो.
>> सिंगल अकाउंट होल्डर या ज्वाइंट अकाउंट होल्डर में एक मौजूद न हो. संयुक्त रूप से ऑपरेटेड खाते, बच्चों के लिए खोले गए खाते >> और नॉन पर्सनल नेचर वाले खाते के लिए यह सर्विसेज उपलब्ध नहीं है.
>> होम ब्रांच के 5 किमी के भीतर खाताधारक का पता रजिस्टर्ड हो यानी खाताधारक का घर होम ब्रांच से 5 किमी के भीतर होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banking services, Business news in hindi, SBI Bank