EPFO Update News: पीएफ (Provident Fund) अकाउंट के लिए UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की जरूरत होती है. पीएफ अकाउंट को ऑपरेट करने के लिए UAN नंबर के साथ एक पासवर्ड भी बनाना होता है. इस पासवर्ड की मदद से आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) का स्टेटस चेक कर सकते हैं. अपने फंड को मैनेज कर सकते हैं और नॉमिनेशन आदि जैसी कई जरूरी कार्यवाई पूरी कर सकते हैं.
ईपीएफओ, अपने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट से जुड़ी तमाम सेवाएं यूएएन पोर्टल के माध्यम से देता है. इस पर कोई भी सेवा या सुविधा के इस्तेमाल के लिए आपको सिर्फ यूएएन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है. एक यूएएन नंबर से आप अपने सभी पीएफ अकाउंट जोड़ सकते हैं. नौकरी बदलने पर यूएन नंबर बदलने की जरूरत नहीं होती.
यह भी पढ़ें- नहीं मिले हैं PM Kisan की 10वीं किस्त के पैसे! किसान ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
जरूरी है पासवर्ड
चूंकि पीएफ अकाउंट को कभी-कभी खोलने की जरूरत होती है, इसलिए कई बार ऐसा होता है कि आपको अपना UAN नंबर तो पता होता है लेकिन पासवर्ड भूल जाते हैं. पासवर्ड भूलने पर ना तो आप अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और ना ही पासबुक का विवरण जान सकते हैं. अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे फिर से जनरेट कर सकते हैं.
ऐसे रिसेट करें पासवर्ड
EPFO की वेबसाइट के लिंक unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
होमपेज पर दाहिनी ओर UAN member e-SEWA का लॉगिन बॉक्स दिखाई देगा.
यहां आपको UAN नंबर, Password और Captcha के बॉक्स खाली छोड़ दें.
इस बॉक्स के सबसे नीचे मौजूद Forgot Password पर क्लिक करें.
नए पेज में Enter UAN के बॉक्स में अपना UAN number दर्ज करें.
इसके नीचे Enter Captcha बॉक्स में captcha code डाल दर्ज करें.
इसके बात submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए.
अगले पेज पर सबसे ऊपर अपना यूएएन नंबर दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें- एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, SBI और HDFC Bank ने बढ़ाए इंटरेस्ट रेट
इसके नीचे पीएफ अकाउंट में mobile number के शुरुआती दो अंक और अंतिम दो अंक दिखाई देंगे.
पासवर्ड बदलने के लिए इसी मोबाइल नंबर पर OTP चाहिए तो Yes पर क्लिक कर दें.
आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आएगा.
इसे नीचे मौजूद ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें और Verify के बटन पर क्लिक करें.
OTP नंबर वैरीफाई होते ही, सामने नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा.
नया पासवर्ड डालने के लिए दो बॉक्स दिखाई देंगे.
पहले वाले New Password बॉक्स में अपना नया पासवर्ड दर्ज करें.
नीचे वाले Confirm Password बॉक्स में दोबारा वही पासवर्ड दर्ज करें.
इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें.
इतना करते ही आपके पीएफ अकाउंट का नया पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर, Password Changed Successfully का मैसेज भी दिखाई देगा. मैसेज के साथ लॉगिन का लिंक भी दिखता है. इस पर क्लिक करके आप अपने नया पासवर्ड से लॉगिन करने की जांच भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: EPFO account, UAN