How to Update LIC Lapsed Policy: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसी होल्डर्स को बड़ी राहत दी है. यह खबर उन लोगों के लिए है जिनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है. ऐसे लोगों को LIC पॉलिसी लैप्स होने पर बड़ी राहत देने जा रही है. आप भी लैप्स हुई पॉलिसी को लेट फीस देकर फिर से चालू कर सकते हैं. LIC ने लैप्स्ड (Lapsed) बीमा पॉलिसी सस्ते में रिवाइव कराने के लिए अभियान चलाया हुआ है. यह अभियान उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्होंने कोरोना महामारी में नौकरी चले जाने के कारण अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरा है.
अगर आपके पास एलआईसी की कोई पॉलिसी है और उसका काफी समय से भुगतान नहीं किया गया है तो आप 25 मार्च तक उसे फिर से शुरू करवा सकते हैं. एलआईसी के विशेष अभियान के तहत 25 मार्च तक पॉलिसीधारक LIC की लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करा सकते हैं.
इसके साथ ही जिन पॉलिसी की प्रीमियम डेट तो निकल चुकी है लेकिन, रिवाइवल डेट अभी बची हुई है वह इस कैंपेन का लाभ उठा सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस छूट में मल्टीपल रिस्क पॉलिसी, टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी और हाई रिस्क बीमा पॉलिसी को शामिल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- Shramik Card : क्या आपके खाते में आए पहली किस्त के 1,000 रुपये, ऐसे चेक करें कब तक आएगा पैसा
विशेष अभियान से जुड़ी जानकारी
प्रीमियम में चूक की तारीख 5 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. यानी पॉलिसी को आप पहले प्रीमियम भुगतान में चूक के 5 साल के अंदर रिवाइव करा सकते हैं. टर्म इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि जैसे हाई रिस्क प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी जाएगी. ऐसी पॉलिसियां, जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक जिनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इस कैंपेन में रिवाइव कराया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Insurance Policy, Life Insurance, Life Insurance Corporation of India (LIC)